आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर बाजार में आयोजित तिलक समारोह में बृहस्पतिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित जीप तंबू में घुस गई. जीप ने 18 मेहमानों को टक्कर मारी. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जीप 80 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तंबू में घुसी थी. चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. वहीं, सीएचसी में एक साथ कई घायल पहुंचने से डॉक्टर के हाथ-पांव फूल गए. अन्य जगह से डॉक्टर और स्टॉफ बुलाना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, गुलउर बाजार निवासी राजेश विश्वकर्मा के घर वृहस्पतिवार को तिलक समारोह था. सड़क किनारे ही तंबू में समारोह आयोजित किया गया था. हंसी खुशी के साथ कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान जीयनपुर की तरफ से आ रही बेकाबू जीप कार्यक्रम स्थल में घुस गई. जीप की चपेट में आकर 18 मेहमान घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीप का चालक फरार है. इस हादसे में कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घायलों में सचिन (25), विशाल (22), अमन (18), दयाराम (25), पंकज पाल (26), अर्पित मौर्य (27), मोनू (28), अखिलेश (28), शुभम (24), बहफूर (42), चंदन (22), रोहित (16), नागेंद्र (25), प्रमोद (27), अजय (21), इंद्रजीत (18), रविन्द्र (40) शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायल जिला अस्पताल लाया गया, जिसमे आधे बेहोशी की हालात में थे. एक साथ कई घायल पहुंचने से इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन अस्पताल प्रशासन ने कई डॉक्टरों व स्टॉफ को बुलाया. गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.