कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में डीजे की गाड़ी पर बैठकर जा रहे एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी. गाड़ी पर रखे बड़े-बड़े स्पीकर के नीचे दबने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजन जब बालक को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
त्रिलोक बैरागी ने बताया कि उनका 11 वर्षीय भतीजा नितिन बैरागी कैथूनीपोल इलाके में ही रहता है. जिसे डीजे वाला पैसों का लालच देकर साइड पर ले जा रहा था. इस दौरान रेतवाली इलाके में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई. हादसे में नितिन पहले गाड़ी से गिरा और उसके बाद बड़े-बड़े स्पीकर उस पर गिर गए. ऐसी हालत में भी डीजे संचालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने अवैध रूप से संचालित होने वाले डीजे पर भी रोक लगाने की मांग की है. साथ ही आर्थिक सहायता भी मांगी है. कैथूनीपोल थानाधिकारी अनिल टेलर का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्हें हादसे की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.