बूंदी. जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर मंगलवार दोपहर को एक बेकाबू कार और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है. कार चालक को झपकी आ जाने यह हादसा होना बताया जा रहा है, जिससे कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. हादसे के बाद घायल भाई बहन को 108 एंबुलेंस की सहायता से कापरेन अस्पताल लाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने थाने के बाहर रास्ता जामकर 1 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कापरेन पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश भी की.
थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि दोपहर को मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार भाई-बहन को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए थे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर किया गया, जहां रोटेदा निवासी दुर्गा शंकर (27) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आशा सुमन (18) का इलाज जारी है. कार चालक को झपकी आने के चलते यह दुर्घटना हुई है. पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें : रोडवेज बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, युवती की मौत - Kota Road Accident
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि परिवार अत्यंत गरीब है और उनके घर में कमाने का एक ही सहारा था, वो भी चला गया. इसलिए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, साथ ही बहन का पूरा इलाज कार चालक की ओर से करवाया जाए.