सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सियावा स्थित पीपरमाल रोड पर शनिवार दोपहर को एक ऑटो पलटकर 7 फिट गहरे गड्ढे में गिर गया. हादसे में 11 लोग घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया. इसमें 3 को स्थिति गंभीर होने पर सिरोही रैफर किया गया है.
हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि जानकारी के अनुसार पीपरमाल से ऑटो में सवार लोग सियावा होते हुए आबूरोड आ रहे थे. तभी पीपरमाल ढलान पर ऑटो के ब्रेक फेल हो गए और ऑटो अनियंत्रित होकर पास ही 7 फिट गहरे गड्ढे में गिर गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई. इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी रीको थाना पुलिस को दी. बाद में गड्ढे में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल किशनलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों से राजकीय अस्पताल आबूरोड पहुंचाया गया. अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के आने से वहां भी अफरा तफरी का माहौल हो गया.
पढ़ें: ड्राइवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर कार पलटी, दादी की मौत, पोता घायल
हेड कांस्टेबल ने बताया कि घटना में 11 लोग घायल हो गए. इसमें 3 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिरोही रैफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद से ऑटो का चालक फरार है. इसकी तलाश की जा रही है. घटना में गेली (52) पत्नी रूपाराम, लसा (50) पुत्र भगाराम गरासिया, अर्जुन (42)पुत्र लाला राम,भूराराम (53) पुत्र कसनाराम, हुसाराम (45) पुत्र नवाराम, विरमाराम (40) पुत्र धर्माराम,वीराराम (45) पुत्र अंदाराम, भूताराम (50) पुत्र बदाराम, रूपी (55) पत्नी भरमाराम निवासी पीपरमाल व सुरमा (23) पुत्र लसाराम,राजू (19) पुत्र लसाराम गरासिया निवासी रनोरा घायल हो गए हैं.