बुआ के कहने पर फूफा ने की मासूम की हत्या, मुठभेड़ में पैर पर लगी गोली - Firozabad News - FIROZABAD NEWS
यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुआ फूफा ने मिलकर रिश्तों का कत्ल (Firozabad News) कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फूफा ने मासूम का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 3, 2024, 11:45 AM IST
फिरोजाबाद : जिले के शिकोहाबाद शहर में हुई डेढ़ साल की मासूम की हत्या के मामले में बच्ची की सगी बुआ भी शामिल थी. बुआ के कहने पर ही युवक ने मासूम को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतका के फूफा को रात में गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, शिकोहाबाद की पंजाबी कॉलोनी में रविवार को डेढ़ साल की मासूम का शव बरामद हुआ था. बालिका की बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके शरीर को कई जगह से काटा गया था. बच्ची की शिनाख्त महक पुत्री आविद के रूप में हुई थी. मासूम 31 मई से लापता थी. परिजन और पुलिस दोनों ही मासूम की तलाश कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को महक को गायब करने में उसके सगे फूफा गुलफाम के संलिप्त होने के सबूत मिले थे.
पुलिस के मुताबिक, गुलफाम को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मासूम की हत्या करने की बात स्वीकार की. गुलफाम ने यह भी बताया कि उसने बच्ची की हत्या अपनी पत्नी यानी कि मासूम की सगी बुआ नन्हों उर्फ नेहा के कहने पर की थी. उसने बताया कि ससुरालीजनों से मेरे संबंध अच्छे नहीं थे, लिहाजा मेरी रिश्तेदार ने ऐसा ताना दिया जो गुलफाम को नागवार गुजरा और गुलफाम ने महक का किडनैप कर लिया. गुलफाम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के कहने पर महक की हत्या कर दी, जिससे अपहरण का भेद न खुल सके.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त गुलफाम को गिरफ्तार करने के बाद जब आलाकत्ल और अन्य सामान की बरामदगी के लिए भूड़ा नहर पुल पर लाया गया था, तभी आरोपी ने झाड़ियों में छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में गुलफाम को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.