ऊना: देशभर में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर हर प्रदेश की पुलिस भी सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस लाइन झलेड़ा में हिमाचल और पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी संजय कुंडू ने की. बैठक में दोनों राज्यों के एसपी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों को पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए.
आगामी चुनाव को लेकर हिमाचल पंजाब बॉर्डर पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. आज ऊना में हिमाचल पंजाब दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की कोर्डिनेशन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीजीपी संजय कुंडू ने की. जबकि डीआईजी नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, एसपी ऊना राकेश सिंह, एसपी कांगड़ा, एसपी नूरपुर, एसएसपी रोपड़ और एसपी होशियारपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्शन की डेट घोषित कर दी है.. इसके मद्देनजर हिमाचल पंजाब सीमा क्षेत्र पर व्यवस्था हाई अलर्ट पर रखने का निर्णय बैठक में हुआ है. सीमा क्षेत्र पर संवेदनशील इलाकों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कच्ची शराब के वितरण बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा. इस पर दोनों क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट पर रहेगी. बॉर्डर क्षेत्र की शराब की दुकानों की मैपिंग पुलिस द्वारा की जाएगी.
संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सीमा के कुल 107 इंटर स्टेट नाके हैं. इसमें से 66 नाके पंजाब के साथ लगते हैं. इसी मद्देनजर कई मसलों पर सहमति बनी है. ताकि यहां पर चुनाव में राष्ट्रीय शांति का कोई खलल न पड़े. पुलिस अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि चुनाव में किसी प्रकार की अफवाह न फैले. इसके लिए सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी ने कहा, चुनाव के बीच टूरिस्ट सीजन भी चरम पर होगा. ऐसे में दोनों राज्यों से पर्यटक आते जाते हैं. इसलिए पंजाब पुलिस से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र में टूरिस्ट से ज्यादा कैश और शराब न लेकर आने की जानकारी साझा करें. बैठक में दोनों क्षेत्रों की पुलिस ने अफीम, चरस तो पंजाब से आने वाले चिट्टे के नशे की रोकथाम को लेकर व्यापक रणनीति बनाई.
ये भी पढ़ें: "भ्रष्टाचार और धोखेबाजी का नंबर वन रिकॉर्ड केजरीवाल के पास, खुद को ठगा महसूस करती है दिल्ली की जनता"