पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के नेता आजकल आरक्षण को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यही है कि राष्ट्रीय जनता दल जब बिहार में 15 साल शासन किया किसी भी जाति किसी भी वर्ग और किसी भी धर्म के लोगों को आरक्षण नहीं दिया है. अगर किसी को आरक्षण दिया तो सिर्फ अपने परिवार के लोगों को. उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी की करिश्माई जोड़ी ने आरक्षण देकर समाज को आगे बढ़ाया है.
"बिहार में जिन लोगों को आरक्षण की जरूरत है उसे देने का काम नीतीश और मोदी की जोड़ी ने किया है. बिहार में जातिगत गणना कराई गई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण का कोटा बढ़ाया. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका समर्थन किया था. जो लोग आरक्षण का मतलब अपने परिवार को समझते हैं, वह लोग ही आज आरक्षण पर बात कर रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
इनके पास मुद्दा नहींः उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद और इंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि संविधान को बदला जा रहा है. संविधान को कोई नहीं बदल सकता है. बाबा साहब अंबेडकर ने जो आरक्षण का प्रावधान किया है, वह लगातार जारी है. भाजपा और जदयू लगातार इसको जारी रखेगा. यह बात आप समझ लीजिए इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए आरक्षण की बात कर रहे हैं. सच्चाई यही है कि इन लोगों ने कभी भी किसी पिछड़े, दलित, महादलित या अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है.
जनता ने नकार दिया: उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने इन्हें नकार दिया है. यही कारण है कि कभी संविधान पर कुछ से कुछ बोलते हैं, तो कभी आरक्षण पर कुछ से बोलते हैं. देश में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है और कहीं भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे कि संविधान पर कोई प्रभाव पड़े. उल्टे समस्याओं का समाधान किया गया है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए बिहार की सभी सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीत रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'तानाशाह सरकार को बदलिए'- खगड़िया में एनडीए पर बरसे तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे, मोदी को हराकर वापस कर देंगे' - Tejashwi Yadav