ETV Bharat / state

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत - umaria 4 youth drowning died - UMARIA 4 YOUTH DROWNING DIED

उमरिया जिले की सोन नदी के चकदेही घाट पर बड़ा हादसा हो गया. पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत हो गई. हादसा बुधवार दोपहर में हुआ. शाम तक बचाव दलों ने चारों के शव बरामद कर लिए.

umaria 4 youth drowning died
उमरिया सोन नदी डूबने से 4 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 9:48 AM IST

उमरिया। शहडोल के पटेल नगर से पिकनिक मनाने के लिए 8 लोग उमरिया जिले के घूनघटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के चकदेही घाट पर पहुंचे. इन 8 लोगों में से चार लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए. ये हादसा बुधवार दोपहर का है. पिकनिक मनाने गए लोगों में से एक लड़की नदी के समीप फोटो खींच रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए तीन लोग नदी में कूदे और चारों डूब गए.

मृतकों में दो सगी जुड़वां बहनें भी

मृतकों में दो लड़कियां हैं, जो सगी एवं जुड़वा बहनें हैं. इसके अलावा दो लड़कों की भी मौत हो गई है. चारों मृतकों की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया " घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं. मृतकों के नाम पंकज सिंह पिता रामस्वरूप उम्र 20, पलक सिंह पिता बुद्धिसेन उम्र 19, पायल सिंह उम्र 19 वर्ष, शशांक श्रीवास्तव पिता चंद्रकांत 18 वर्ष है. सभी शहडोल के रहने वाले हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में तालाब में डूबने से मृत 2 बच्चों के मामले में एक शिक्षक पर गिरी गाज

क्रिकेट खेलने गए 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कपड़ों से हाथ लगा सुराग

एक लड़की डूबने लगी, बचाने में 3 और डूबे

बुधवार दोपहर बाद उमरिया जिले के चकदेही घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन लोगों के शव नदी में तैरते दिखे. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. शुरुआत में तीन शवों को बाहर निकाला गया. पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी का कहना है "मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक लड़की डूबने लगी तो उसे बचाने के चक्कर में तीन और लोग डूब गए. पुलिस ने नदी से 4 शव बरामद किए हैं. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. शवों का पंचनामा व पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं."

उमरिया। शहडोल के पटेल नगर से पिकनिक मनाने के लिए 8 लोग उमरिया जिले के घूनघटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के चकदेही घाट पर पहुंचे. इन 8 लोगों में से चार लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए. ये हादसा बुधवार दोपहर का है. पिकनिक मनाने गए लोगों में से एक लड़की नदी के समीप फोटो खींच रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए तीन लोग नदी में कूदे और चारों डूब गए.

मृतकों में दो सगी जुड़वां बहनें भी

मृतकों में दो लड़कियां हैं, जो सगी एवं जुड़वा बहनें हैं. इसके अलावा दो लड़कों की भी मौत हो गई है. चारों मृतकों की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया " घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं. मृतकों के नाम पंकज सिंह पिता रामस्वरूप उम्र 20, पलक सिंह पिता बुद्धिसेन उम्र 19, पायल सिंह उम्र 19 वर्ष, शशांक श्रीवास्तव पिता चंद्रकांत 18 वर्ष है. सभी शहडोल के रहने वाले हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में तालाब में डूबने से मृत 2 बच्चों के मामले में एक शिक्षक पर गिरी गाज

क्रिकेट खेलने गए 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कपड़ों से हाथ लगा सुराग

एक लड़की डूबने लगी, बचाने में 3 और डूबे

बुधवार दोपहर बाद उमरिया जिले के चकदेही घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन लोगों के शव नदी में तैरते दिखे. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. शुरुआत में तीन शवों को बाहर निकाला गया. पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी का कहना है "मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक लड़की डूबने लगी तो उसे बचाने के चक्कर में तीन और लोग डूब गए. पुलिस ने नदी से 4 शव बरामद किए हैं. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. शवों का पंचनामा व पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.