उमरिया: शहडोल संभाग में आफत वाली बारिश जारी है. बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले पानी से लबालब भर चुके हैं और उनके गेट खोल दिए गए हैं. एक तरफ लोग इस बारिश से परेशान हैं, तो वहीं, दूसरी ओर उमरिया के जोहिला डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इससे यहां का दृश्य देखते बन रहा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं.
लुभा रहा है जोहिला डैम का दृश्य
झमाझम बारिश से क्षेत्र में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं और कई मार्ग बंद हो चुके हैं. वहीं. उमरिया के पाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित जोहिला डैम पूरी तरह से लबालब भर चुका है, जिससे इसके सभी गेट खोल दिए गए हैं. जोहिला डैम के सारे गेट खुलने के बाद यहां का दृश्य सभी को लुभा रहा है और इस मनमोहक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
बीते रात में हुई झमाझम बरसात
बीती रात अचानक से मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. रात को करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई जो पूरी रात लगभग 9-10 घंटे तक जारी रही. सुबह तक पूरे क्षेत्र में चारों ओर पानी-पानी हो गया. इससे कई मार्ग बंद हो गए हैं और सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है. कई घरों में भी पानी घुस चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी बारिश के हालात बने हुए हैं, कभी भी बारिश दोबारा शुरू हो सकती है.