ETV Bharat / state

उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम, व्याापार मेला व इन्वेस्टर समिट भी, देखें- पूरा शेड्यूल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:06 AM IST

Ujjain Vikram Utsav 2024 : उज्जैन में 1 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक विक्रम उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही व्यापार मेला भी लगेगा. 1 व 2 दो मार्च को इन्वेस्टर समिट होगी.

Ujjain Vikram Utsav
उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम
उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम

उज्जैन। इस बार उज्जैन में विक्रम उत्सव 40 दिन तक मनाया जाएगा. इस दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 1 मार्च को विक्रमोत्सव के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय से शोधपीठ परिसर तक निकाली जाएगी. विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी. एक मार्च को शाम 7 बजे भोपाल के कन्हैया मित्तल द्वारा भजनामृत प्रस्तुति दी जाएगी. विक्रमोत्सव में सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

मार्च में इन कार्यक्रमों से विक्रम उत्सव में लगेंगे चार चांद

  • 6 मार्च को बिड़ला भवन में पुनर्नवा उज्जयिनी. विक्रमकालीन मुद्रा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. चौरासी महादेव प्रदर्शनी एवं रामायण पर नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति की जायेगी. महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के सहयोग से मन्दिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
  • 7 मार्च को महादेव शिल्पकला कार्यशाला का आयोजन उज्जैन हाट परिसर में किया जायेगा. रात्रि 8 बजे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउंड पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी एवं उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 8 मार्च को पार्श्व गायक अमित त्रिवेदी एवं दल द्वारा नमामि महादेव शंखनाद कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति और लेजर शो का आयोजन पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड पर किया जायेगा.
  • 10 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 7 बजे से होगा.
  • 11 मार्च को कालिदास अकादमी परिसर में श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर आधारित लोककला का प्रदर्शन होगा. कालिदास अकादमी में श्रीकृष्ण पर आधारित प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गायन की प्रस्तुति होगी. इसी दिन उड़ीसा का प्रसिद्ध गोटीपुआ नृत्य भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित प्रस्तुत किया जाएगा. असम का सत्रिया रास एवं उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 12 मार्च को कुचिपुड़ी नृत्य, झारखण्ड का छाऊ नृत्य, उत्तर प्रदेश का होली मयूर एवं चरखुला नृत्य की प्रस्तुति होगी.
  • 13 मार्च को श्रीकृष्ण पर आधारित भक्ति गायन, महारास, यक्षगान, मयूरभंज का छाऊ नृत्य, कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
  • 14 मार्च को बांसुरी वादन, अहिराई लाठी नृत्य एवं श्री जगन्नाथ प्राकट्य लीला की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 15 मार्च को टीकम जोशी द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 16 मार्च को पिया सांवरे
  • 17 मार्च को कृष्णायन
  • 15 से 17 मार्च तक कालिदास अकादमी संकुल में अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम
  • 18 से 19 मार्च तक विक्रम कीर्ति मन्दिर एवं डोंगला में राष्ट्रीय विज्ञान समागम
  • 19 से 22 मार्च तक त्रिवेणी संग्रहालय में भक्ति संगीत के कार्यक्रम

ये खबरें भी पढ़ें...

मशहूर गायक जुबिन नौटियाल भी प्रस्तुति देंगे

  • 02अप्रैल से 8 अप्रैल तक विक्रम नाट्य समारोह के अन्तर्गत कर्ण, अंधायुग, अवंतिशौर्य, हमारे राम, अवंति शौर्य, कृष्णायन, रानी अवंतिकाबाई और श्रीकृष्ण पर आधारित नाट्य का प्रदर्शन रात्रि 8 बजे से कालिदास अकादमी परिसर में होगा.
  • 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले नाट्य हमारे राम में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा अभिनय करेंगे
  • 7 से 8 अप्रैल तक वेद अंताक्षरी का आयोजन गुमानदेव हनुमान मन्दिर में
  • 7 अप्रैल को विक्रम कीर्ति मन्दिर में वराहमिहिर सम्मान और ज्योतिष संगोष्ठी
  • 8 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन घंटाघर चौराहा पर रात्रि 9 बजे से किया जायेगा, जिसमें डॉ.हरिओम पंवार, डॉ.विष्णु सक्सेना, शंभु शिखर, जानी बैरागी, गौरी मिश्रा, गजेन्द्र प्रियांशु, सतीश सागर शामिल होंगे
  • 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना एवं महाकाल शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें रामघाट पर इस वर्ष 25 लाख दीपक जलाये जायेंगे
  • 9 अप्रैल को उज्जयिनी गौरव दिवस का भी आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसी दिन विक्रमोत्सव का समापन होगा

उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम

उज्जैन। इस बार उज्जैन में विक्रम उत्सव 40 दिन तक मनाया जाएगा. इस दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 1 मार्च को विक्रमोत्सव के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय से शोधपीठ परिसर तक निकाली जाएगी. विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी. एक मार्च को शाम 7 बजे भोपाल के कन्हैया मित्तल द्वारा भजनामृत प्रस्तुति दी जाएगी. विक्रमोत्सव में सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

मार्च में इन कार्यक्रमों से विक्रम उत्सव में लगेंगे चार चांद

  • 6 मार्च को बिड़ला भवन में पुनर्नवा उज्जयिनी. विक्रमकालीन मुद्रा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. चौरासी महादेव प्रदर्शनी एवं रामायण पर नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति की जायेगी. महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के सहयोग से मन्दिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
  • 7 मार्च को महादेव शिल्पकला कार्यशाला का आयोजन उज्जैन हाट परिसर में किया जायेगा. रात्रि 8 बजे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउंड पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी एवं उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 8 मार्च को पार्श्व गायक अमित त्रिवेदी एवं दल द्वारा नमामि महादेव शंखनाद कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति और लेजर शो का आयोजन पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड पर किया जायेगा.
  • 10 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 7 बजे से होगा.
  • 11 मार्च को कालिदास अकादमी परिसर में श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर आधारित लोककला का प्रदर्शन होगा. कालिदास अकादमी में श्रीकृष्ण पर आधारित प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गायन की प्रस्तुति होगी. इसी दिन उड़ीसा का प्रसिद्ध गोटीपुआ नृत्य भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित प्रस्तुत किया जाएगा. असम का सत्रिया रास एवं उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 12 मार्च को कुचिपुड़ी नृत्य, झारखण्ड का छाऊ नृत्य, उत्तर प्रदेश का होली मयूर एवं चरखुला नृत्य की प्रस्तुति होगी.
  • 13 मार्च को श्रीकृष्ण पर आधारित भक्ति गायन, महारास, यक्षगान, मयूरभंज का छाऊ नृत्य, कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
  • 14 मार्च को बांसुरी वादन, अहिराई लाठी नृत्य एवं श्री जगन्नाथ प्राकट्य लीला की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 15 मार्च को टीकम जोशी द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
  • 16 मार्च को पिया सांवरे
  • 17 मार्च को कृष्णायन
  • 15 से 17 मार्च तक कालिदास अकादमी संकुल में अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम
  • 18 से 19 मार्च तक विक्रम कीर्ति मन्दिर एवं डोंगला में राष्ट्रीय विज्ञान समागम
  • 19 से 22 मार्च तक त्रिवेणी संग्रहालय में भक्ति संगीत के कार्यक्रम

ये खबरें भी पढ़ें...

मशहूर गायक जुबिन नौटियाल भी प्रस्तुति देंगे

  • 02अप्रैल से 8 अप्रैल तक विक्रम नाट्य समारोह के अन्तर्गत कर्ण, अंधायुग, अवंतिशौर्य, हमारे राम, अवंति शौर्य, कृष्णायन, रानी अवंतिकाबाई और श्रीकृष्ण पर आधारित नाट्य का प्रदर्शन रात्रि 8 बजे से कालिदास अकादमी परिसर में होगा.
  • 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले नाट्य हमारे राम में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा अभिनय करेंगे
  • 7 से 8 अप्रैल तक वेद अंताक्षरी का आयोजन गुमानदेव हनुमान मन्दिर में
  • 7 अप्रैल को विक्रम कीर्ति मन्दिर में वराहमिहिर सम्मान और ज्योतिष संगोष्ठी
  • 8 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन घंटाघर चौराहा पर रात्रि 9 बजे से किया जायेगा, जिसमें डॉ.हरिओम पंवार, डॉ.विष्णु सक्सेना, शंभु शिखर, जानी बैरागी, गौरी मिश्रा, गजेन्द्र प्रियांशु, सतीश सागर शामिल होंगे
  • 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना एवं महाकाल शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें रामघाट पर इस वर्ष 25 लाख दीपक जलाये जायेंगे
  • 9 अप्रैल को उज्जयिनी गौरव दिवस का भी आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसी दिन विक्रमोत्सव का समापन होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.