ETV Bharat / state

19 सितंबर को बाबा महाकल की शरण में पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उज्जैन में हाई अलर्ट - Draupadi Murmu Ujjain Visit - DRAUPADI MURMU UJJAIN VISIT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को उज्जैन दौरे पर होंगी. वे यहां श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन व अभिषेक करेंगी. इस अवसर पर वे उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन के भूमि पूजन और स्वच्छता कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरे उज्जैन में हाई अलर्ट है.

PRESIDENT VISIT MAHAKALESHWAR
19 सितंबर को बाबा महाकल की शरण में पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 6:10 PM IST

उज्जैन : 19 सितंबर को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उज्जैन पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटलों की सर्चिंग और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. वहीं उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के पूरे रूट को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी मार्गों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वीआईपी सुरक्षा में तैनात कई टीमें पहले ही उज्जैन पहुंकर डेरा डाल चुकी हैं. इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के अन्य हिस्सों की भी खास साज-सज्जा की जा रही है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

छावनी में तब्दील होगा उज्जैन

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के प्रस्तावित और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.'' उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा, '' हेलीपैड, रुद्राक्ष होटल परिसर और महाकालेश्वर मंदिर में बैरिकेडिंग, अग्निशमन, और फायर सेफ्टी की आवश्यक तैयारियों के शीघ्र पूर्ण होने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं. वहीं चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का आदेश भी दिया गया है. सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश हैं.''

Draupadi Murmu Ujjain Visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारी में जुटा (Etv Bharat)

Read more -

बाबा महाकाल का दरबार हुआ हाईटेक, अब RFID बैंड से ही मिलेगी भस्म आरती में एंट्री

कब उज्जैन पहुंचेंगी राष्ट्रपति?

अबतक बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को वायु सेना के विशेष विमान से इंदौर और फिर सेना के हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगी. राष्ट्रपति 19 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकती हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां की कई लेयर की सिक्योरिटी रहेगी. इसके अलावा पूरे उज्जैन में कई हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.

उज्जैन : 19 सितंबर को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उज्जैन पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटलों की सर्चिंग और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. वहीं उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के पूरे रूट को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी मार्गों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वीआईपी सुरक्षा में तैनात कई टीमें पहले ही उज्जैन पहुंकर डेरा डाल चुकी हैं. इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के अन्य हिस्सों की भी खास साज-सज्जा की जा रही है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

छावनी में तब्दील होगा उज्जैन

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के प्रस्तावित और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.'' उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा, '' हेलीपैड, रुद्राक्ष होटल परिसर और महाकालेश्वर मंदिर में बैरिकेडिंग, अग्निशमन, और फायर सेफ्टी की आवश्यक तैयारियों के शीघ्र पूर्ण होने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं. वहीं चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का आदेश भी दिया गया है. सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश हैं.''

Draupadi Murmu Ujjain Visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारी में जुटा (Etv Bharat)

Read more -

बाबा महाकाल का दरबार हुआ हाईटेक, अब RFID बैंड से ही मिलेगी भस्म आरती में एंट्री

कब उज्जैन पहुंचेंगी राष्ट्रपति?

अबतक बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को वायु सेना के विशेष विमान से इंदौर और फिर सेना के हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगी. राष्ट्रपति 19 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकती हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां की कई लेयर की सिक्योरिटी रहेगी. इसके अलावा पूरे उज्जैन में कई हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.