उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश कर रहा है. देश में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. हर शहर व हर गांव राममय हो रहा है. वहीं उज्जैन के माकड़ोन तहसील में संचालित होने वाले संस्कार स्कूल में 700 से अधिक बच्चों ने और 35 शिक्षकों के साथ मिलकर भगवान राम के नाम की खूबसूरत आकृति बनाई. इसके साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाई. ये दृश्य जिसने भी देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया. वहीं स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान राम को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
माकड़ोन भी राममय : उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर माकड़ोन तहसील में संचालित होने वाले संस्कार स्कूल में बच्चों व शिक्षकों ने भगवान राम की भक्ति अपने अनुसार की. माकड़ोन नगरी राम की भक्ति में लीन नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि जब राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो वह दिन हमेशा याद रहेगा. स्कूल के संचालक जुगल किशोर गामी ने बताया कि 22 जनवरी देशवासियों के लिए सबसे बड़ा दिन है. ऐसे में भगवान राम के बारे में बच्चों को जानकारी देने से लेकर उनकी कथा सुनाने तक का कार्य स्कूल में किया गया.
ALSO READ: |
राम के चरित्र की जानकारी दी : स्कूल में बच्चो की मदद से राम नाम की आकृति बनाई गई. इसे ड्रोन से शूट किया गया. इसमें राम नाम का भव्य नजारा दिखाई दिया. इसके लिए बच्चों स्कूल के शिक्षकों ने तीन घंटे मेहनत की. स्कूल में इसके अलावा भगवान के चरित्र के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई. बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए. स्कूल का कार्यक्रम देखने के लिए गांव से कई लोग मौके पर पहुंचे.