ETV Bharat / state

2 हजार किलो फूलों से सजा बाबा महाकाल का दरबार, महाशिवरात्रि पर 7 समुंदर से लाए गये पुष्प - UJJAIN MAHAKAL MANDIR DECORATION

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. गोल्डेन महल की तरह दिखेगा गर्भगृह.

UJJAIN MAHAKAL MANDIR MAHASHIVRATRI
महाकालेश्वर में डेकोरेशन के लिए विदेश से लाए गए फूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:59 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 6:13 PM IST

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 2000 किलो विदेशी फूलों से भव्य पुष्प सज्जा की जा रही है. इसके लिए बेंगलुरु के मशहूर पुष्प सज्जा कलाकार कृष्णमूर्ति रेड्डी के नेतृत्व में 40 सदस्यों की टीम उज्जैन पहुंची है. वहीं, 7 समुंदर पार से लाए गए सुंदर फूलों को हवाई जहाज से उज्जैन लाया गया है.

गोल्डेन महल की तरह सजेगा गर्भगृह

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर करीब 30 लाख रुपये की लागत से पुष्प सज्जा की जा रही है. जिसमें थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न राज्यों से फूल मंगाए गए हैं. इस साज सज्जा में करीब 30 प्रकार के फूलों का उपयोग किया जा रहा है. मंगलवार सुबह से ही कलाकारों ने मंदिर परिसर में सजावट का कार्य शुरू कर दिया है, जो रात तक पूरा हो जाएगा. इन फूलों से नंदी हॉल और गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिसे गोल्डन महल का रूप दिया जाएगा.

2000 किलो विदेशी फूलों से सज रहा महाकालेश्वर (ETV Bharat)

साज सज्जा में जुटे हैं 40 कलाकार

पुष्प सज्जा कलाकार कृष्णमूर्ति रेड्डी ने बताया कि "हम हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में पुष्प सज्जा करते हैं. इस बार भी हमारे दल में बाबू, आनंद कुमार, वेंकटेश, बाबाजी सहित 40 कलाकार शामिल हैं. हमने तिरुपति बालाजी सहित देश के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी सज्जा की है."

Mahakaleshwar flower Decoration
गोल्डेन महल की तरह सजेगा महाकाल गर्भगृह (ETV Bharat)

सफेद और पीले फूलों का विशेष उपयोग

श्रद्धालु आनंद कुमार ने बताया कि "विदेशी फूलों को फ्लाइट के माध्यम से इंदौर लाया गया और वहां से वाहनों के जरिए उज्जैन मंदिर तक पहुंचाया गया. इस बार विशेष रूप से सफेद और पीले रंग के फूलों का उपयोग किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे. पुष्प सज्जा न केवल नंदी हॉल और गर्भगृह तक सीमित है बल्कि शिखर और परिसर के अन्य मंदिर भी सजाए जा रहे हैं.

2000 kg flowers foreign decoration
2000 किलो विदेशी फूलों से सज रहा महाकालेश्वर (ETV Bharat)

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर की यह भव्य पुष्प सज्जा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम होगी. भक्तों का आना-जाना पहले से ही शुरू हो गया है और रात तक यहां भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 2000 किलो विदेशी फूलों से भव्य पुष्प सज्जा की जा रही है. इसके लिए बेंगलुरु के मशहूर पुष्प सज्जा कलाकार कृष्णमूर्ति रेड्डी के नेतृत्व में 40 सदस्यों की टीम उज्जैन पहुंची है. वहीं, 7 समुंदर पार से लाए गए सुंदर फूलों को हवाई जहाज से उज्जैन लाया गया है.

गोल्डेन महल की तरह सजेगा गर्भगृह

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर करीब 30 लाख रुपये की लागत से पुष्प सज्जा की जा रही है. जिसमें थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न राज्यों से फूल मंगाए गए हैं. इस साज सज्जा में करीब 30 प्रकार के फूलों का उपयोग किया जा रहा है. मंगलवार सुबह से ही कलाकारों ने मंदिर परिसर में सजावट का कार्य शुरू कर दिया है, जो रात तक पूरा हो जाएगा. इन फूलों से नंदी हॉल और गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिसे गोल्डन महल का रूप दिया जाएगा.

2000 किलो विदेशी फूलों से सज रहा महाकालेश्वर (ETV Bharat)

साज सज्जा में जुटे हैं 40 कलाकार

पुष्प सज्जा कलाकार कृष्णमूर्ति रेड्डी ने बताया कि "हम हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में पुष्प सज्जा करते हैं. इस बार भी हमारे दल में बाबू, आनंद कुमार, वेंकटेश, बाबाजी सहित 40 कलाकार शामिल हैं. हमने तिरुपति बालाजी सहित देश के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी सज्जा की है."

Mahakaleshwar flower Decoration
गोल्डेन महल की तरह सजेगा महाकाल गर्भगृह (ETV Bharat)

सफेद और पीले फूलों का विशेष उपयोग

श्रद्धालु आनंद कुमार ने बताया कि "विदेशी फूलों को फ्लाइट के माध्यम से इंदौर लाया गया और वहां से वाहनों के जरिए उज्जैन मंदिर तक पहुंचाया गया. इस बार विशेष रूप से सफेद और पीले रंग के फूलों का उपयोग किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे. पुष्प सज्जा न केवल नंदी हॉल और गर्भगृह तक सीमित है बल्कि शिखर और परिसर के अन्य मंदिर भी सजाए जा रहे हैं.

2000 kg flowers foreign decoration
2000 किलो विदेशी फूलों से सज रहा महाकालेश्वर (ETV Bharat)

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर की यह भव्य पुष्प सज्जा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम होगी. भक्तों का आना-जाना पहले से ही शुरू हो गया है और रात तक यहां भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

Last Updated : Feb 25, 2025, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.