ETV Bharat / state

सावन में भक्तों ने भरी बाबा महाकाल की तिजोरी, पशुपतिनाथ पर भी धनवर्षा, आय जान उड़ जाएंगे होश - MAHAKAL PASHUPATINATH DONATION

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 7:45 AM IST

सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. यह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है. इस शुभ महीने में श्रद्धालु भोलेबाबा को खुश करने के लिए बढ़चढ़ कर दान धर्म करते हैं. इसी के चलते उज्जैन के महाकाल मंदिर और मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों ने बढ़चढ़ दान किया है.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE DONATION
सावन में भक्तों ने किया खुले हाथों से दान (ETV Bharat)

उज्जैन/मंदसौर: महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. जिससे मंदिर को भारी आय हुई है. 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच महाकालेश्वर मंदिर ने कुल 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार 137 रुपये की आय दर्ज की है. यह जानकारी मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दी है. भारी संख्या में भक्तगण भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे.

महाकाल मंदिर को प्राप्त हुआ कारोड़ों का दान (ETV Bharat)

महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में वृद्धि

महाकाल मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिससे मंदिर को होने वाली आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. इस साल सावन के महीने में महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद की बिक्री से 7 करोड़ 8 लाख 82 हजार रुपये की आय हुई है, जो कुल आय का बड़ा हिस्सा है.

Mahakal mandir full treasure
सावन में महाकाल मंदिर को 15 करोड़ रुपए का प्राप्त हुआ दान (ETV Bharat)

इन संसाधनों से मंदिर को प्राप्त हुई राशि

इसके अलावा विशेष दर्शन से 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपये, जबकि काउंटर से 26 लाख 928 हजार 66 रुपये की आय हुई. उज्जैन दर्शन बस सेवा से 77 हजार 142 रुपये और सवारी से 5 हजार 505 रुपये की आय प्राप्त हुई है. पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला से 3 लाख 95 हजार रुपये की आय हुई, जबकि अन्य दर्शन व्यवस्थाओं से 19 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हुई है.

mandsaur pashupatinath Donation
मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को 30 लाख का प्राप्त हुआ चढ़ावा (ETV Bharat)

मंदिर की व्यवस्थाओं को किया जा रहा बेहतर

वहीं, अन्न क्षेत्र में 10 लाख 21 हजार रुपये का डोनेशन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही ऑनलाइन और गर्भगृह की पेटियों से कुल 30 लाख 90 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ. जबकि अन्य पेटियों में 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में भक्तों की संख्या और भी बढ़ेगी.

mandsaur pashupatinath Donation
पैसों की गिनती करते कर्मचारी (ETV Bharat)

सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे पशुपतिनाथ मंदिर

अगर बात की जाए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा वाले मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की, तो यहां भी सावन के महीने में श्रद्धालु ने बढ़चढ़ कर आए और दान किया. जिससे दान की राशि में तेजी से बढ़ोतरी हुई. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के महीने में इस साल यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु विशाल प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे और मंदिर में रखे दान पात्रों में लाखों का चढ़ावा भेंट किया. यहां एक महीने के भीतर ही चढ़ावे की रकम इस बार 30 लाख रुपए पार हो गई है.

विदेशी श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

शिवना नदी के किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ की साढ़े 7 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए सावन महीने में इस साल यहां देश के अलावा विदेशी श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किए. यहां नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और इंडोनेशिया के अलावा अमेरिका से भी कई श्रद्धालु पहुंचे. उदयपुर -चित्तौड़ और रामदेवरा के अलावा अमरनाथ और उत्तराखंड की यात्रा के बीच रास्ते में पड़ने वाले इस भव्य मंदिर पर भी अब श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से इजाफा हो रहा है.

यहां पढ़ें...

महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर 6 लाख भक्तों ने किया दर्शन, 94 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री, 44 लाख की कमाई

खजराना गणेश पर लक्ष्मी की कृपा, दान पेटियों से निकली विदेशी करेंसी,घड़ियां, गिनती अभी पूरी नहीं

सावन माह में भक्तों ने चढ़ाए लगभग 30 लाख रुपए

सावन महीने में पशुपतिनाथ मंदिर में हर रोज करीब 20000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर के गर्भ ग्रह में रखे दान पात्र की रकम की गणना का काम गुरुवार सुबह से शुरू हुआ था जो शुक्रवार की देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान प्रबंध समिति को 29 लाख 92 हजार 250 रुपये की राशि प्राप्त हुई. प्रबंध समिति के सहायक संचालक आर पी परमार ने बताया कि "दान की राशि में पिछले साल की तुलना में इस बार डेढ़ गुना अधिक प्राप्त हुई है."

उज्जैन/मंदसौर: महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. जिससे मंदिर को भारी आय हुई है. 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच महाकालेश्वर मंदिर ने कुल 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार 137 रुपये की आय दर्ज की है. यह जानकारी मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दी है. भारी संख्या में भक्तगण भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे.

महाकाल मंदिर को प्राप्त हुआ कारोड़ों का दान (ETV Bharat)

महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में वृद्धि

महाकाल मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिससे मंदिर को होने वाली आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. इस साल सावन के महीने में महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद की बिक्री से 7 करोड़ 8 लाख 82 हजार रुपये की आय हुई है, जो कुल आय का बड़ा हिस्सा है.

Mahakal mandir full treasure
सावन में महाकाल मंदिर को 15 करोड़ रुपए का प्राप्त हुआ दान (ETV Bharat)

इन संसाधनों से मंदिर को प्राप्त हुई राशि

इसके अलावा विशेष दर्शन से 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपये, जबकि काउंटर से 26 लाख 928 हजार 66 रुपये की आय हुई. उज्जैन दर्शन बस सेवा से 77 हजार 142 रुपये और सवारी से 5 हजार 505 रुपये की आय प्राप्त हुई है. पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला से 3 लाख 95 हजार रुपये की आय हुई, जबकि अन्य दर्शन व्यवस्थाओं से 19 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हुई है.

mandsaur pashupatinath Donation
मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को 30 लाख का प्राप्त हुआ चढ़ावा (ETV Bharat)

मंदिर की व्यवस्थाओं को किया जा रहा बेहतर

वहीं, अन्न क्षेत्र में 10 लाख 21 हजार रुपये का डोनेशन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही ऑनलाइन और गर्भगृह की पेटियों से कुल 30 लाख 90 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ. जबकि अन्य पेटियों में 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में भक्तों की संख्या और भी बढ़ेगी.

mandsaur pashupatinath Donation
पैसों की गिनती करते कर्मचारी (ETV Bharat)

सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे पशुपतिनाथ मंदिर

अगर बात की जाए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा वाले मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की, तो यहां भी सावन के महीने में श्रद्धालु ने बढ़चढ़ कर आए और दान किया. जिससे दान की राशि में तेजी से बढ़ोतरी हुई. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के महीने में इस साल यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु विशाल प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे और मंदिर में रखे दान पात्रों में लाखों का चढ़ावा भेंट किया. यहां एक महीने के भीतर ही चढ़ावे की रकम इस बार 30 लाख रुपए पार हो गई है.

विदेशी श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

शिवना नदी के किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ की साढ़े 7 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए सावन महीने में इस साल यहां देश के अलावा विदेशी श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किए. यहां नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और इंडोनेशिया के अलावा अमेरिका से भी कई श्रद्धालु पहुंचे. उदयपुर -चित्तौड़ और रामदेवरा के अलावा अमरनाथ और उत्तराखंड की यात्रा के बीच रास्ते में पड़ने वाले इस भव्य मंदिर पर भी अब श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से इजाफा हो रहा है.

यहां पढ़ें...

महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर 6 लाख भक्तों ने किया दर्शन, 94 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री, 44 लाख की कमाई

खजराना गणेश पर लक्ष्मी की कृपा, दान पेटियों से निकली विदेशी करेंसी,घड़ियां, गिनती अभी पूरी नहीं

सावन माह में भक्तों ने चढ़ाए लगभग 30 लाख रुपए

सावन महीने में पशुपतिनाथ मंदिर में हर रोज करीब 20000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर के गर्भ ग्रह में रखे दान पात्र की रकम की गणना का काम गुरुवार सुबह से शुरू हुआ था जो शुक्रवार की देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान प्रबंध समिति को 29 लाख 92 हजार 250 रुपये की राशि प्राप्त हुई. प्रबंध समिति के सहायक संचालक आर पी परमार ने बताया कि "दान की राशि में पिछले साल की तुलना में इस बार डेढ़ गुना अधिक प्राप्त हुई है."

Last Updated : Aug 24, 2024, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.