उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद के लिए जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए मशीन लगाई जाएगी. यह मशीन एटीएम की तरह ही काम करेगी. श्रद्धालु इस मशीन से बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद ले सकेंगे. खास बात ये है कि मंदिर बंद होने पर भी श्रद्धालुओं को अब प्रसाद के लिए मंदिर खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
मंदिर बंद होने पर भी मिल सकेगा प्रसाद
उज्जैन में लड्डू प्रसादी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि "जब भी महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि, नागपंचमी, और श्रावण मास, नववर्ष, दीपावली, जैसे बड़े उत्सव आते है, तो लड्डू प्रसाद की डिमांड बहुत बढ़ जाती है. यह मशीन दिल्ली के उद्योगपति दान के रूप में लगा रहे हैं. इस मशीन को सभी 8 प्रसादी काउंटर पर लगाया जाएगा. मंदिर बंद होने पर भी अब भक्तों को प्रसाद मिल सकेगा."
रोजाना तैयार होते हैं 30 से 40 क्विंटल लड्डू
इन दिनों में मंदिर में 50 क्विंटल से भी अधिक लड्डू प्रसादी तैयार की जाती है. आम दिनों में भी महाकाल मंदिर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसाद की डिमांड रहती है. ऐसे में महाकाल मंदिर समिति का उद्देश्य है कि मशीन लगने से श्रद्धालुओं को तेजी से लड्डू प्राप्त हो सकेंगे. वहीं, भक्त मंदिर बंद होने के बाद भी प्रसाद ले सकेंगे.
भक्त की इच्छानुसार मिलेंगे लड्डू
उज्जैन महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद देशभर में प्रसिद्ध है. इस प्रसाद की मांग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी है. अब मशीनों के लगने से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी बल्कि महाकाल मंदिर के कर्मचारियों पर भी भार कम होगा. श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने के लिए सिर्फ एटीएम में पैसे डालने होंगे. इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार लड्डू ले सकते हैं.