उज्जैन : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार से भारत में खाासा आक्रोश है. देश के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बांग्लादेश की सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार से इस बारे में तुरंत बात करें और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रुकवाएं. बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से भारत में रहने वाले हिंदुओं का गुस्सा भड़क रहा है.
हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे
वहीं, महाकाल मंदिर में अभिषेक कर बांग्लादेश की सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई. महााकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी का हम लोग विरोध करते हैं. महाकाल मंदिर में पुजारियों ने भगवान महाकाल से हिंदुओं की रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की. महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा, घनश्याम, महेश, राजेश, राम, और दिनेश समेत समस्त पुरोहित परिवार ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करें प्रभु.
- बांग्लादेश हिंसा के विरोध जन आक्रोश रैली, हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे
- "देश के बंटवारे के दौरान ही बन जाना चाहिए था हिंदू राष्ट्र", सनकादिक महाराज का तर्क
भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए
पुजारियों का कहना है कि इस मामले में भारत सरकार को कोई बड़ा कदम उठाना होगा. बांग्लादेश में सनातन धर्म के खिलाफ हो रही कार्रवाई निंदनीय है.इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन जरूरी है. हम भगवान महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि सभी हिंदुओं की रक्षा हो. इसके साथ ही उज्जैन में रह रहे बांग्लादेशियों की जांच होनी चाहिए और उन्हें दी जा रही सुविधाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए.