उज्जैन/शिवपुरी: भगवान महाकालेश्वर की इस साल की सातवीं और आखिरी सवारी सोमवार को निकाली जाएगी. इस शाही सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. सावन माह की सवारी के अलावा 500 सौ साल से भादो माह में भी यह सवारी निकाली जाती है. इसमें सिंधिया राजवंश परिवार का मुखिया या कोई सदस्य जरूर शामिल होता है. सिंधिया राजवंश आज भी इस परंपरा को पूरे मन से निर्वहन करता आ रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी इस शाही सवारी का हिस्सा बनेंगे.
5 बैंड देंगे अपनी प्रस्तुति
महाकालेश्वर की इस साल की आखिरी सवारी का रूट 6 किलोमीटर लंबा होगा. सवारी देर रात 10 बजे तक वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान पूरे रास्ते में शहर के तमाम बैंक संचालक महाकाल की सेवा में शिव भजन गाकर अपनी प्रस्तुति देंगे. इस शाही सवारी में 5 बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. इन बैंड्स की खास बात यह होगी की इसमें हिन्दू कलाकारों के अलावा मुस्लिम कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. गणेश बैंड के प्रमुख विजय सरगरा ने बताया कि, "बैंड में शामिल 100 से अधिक कलाकार पिछले पांच दिनों से बाबा महाकाल के भजनों की रिहर्सल कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी ने लगाया ध्यान, जानिए क्या मुराद मांगी संपतिया उइके ने किया बाबा महाकाल का दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किया सम्मानित, मंत्री ने की विशेष अपील |
साज सजावट में खर्च होगा 10 लाख
इस बार भी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, इंदौर, देवास, और शाजापुर से कलाकार अपनी मधुर ध्वनियों से श्रद्धालुओं को महाकाल की भक्ति में लीन करने के लिए तैयार हैं. इस शाही सवारी में मधुर संगीत और मनमोहक भजनों के गायन से महाकाल के भक्त अपने भगवान की भक्ति में डूब जाते हैं. सवारी के दौरान बाबा महाकाल नगर भ्रमण करेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे. इस आयोजन में पुलिस बल, घोड़ा सवार, पुलिस बैंड, पालकी, भजन मंडलियां और झांकियां भी शामिल होंगी.