ETV Bharat / state

"मीठे रस से भरयो राधे" गुनगुनाते मंच पर कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज ने प्राण त्यागे, दिल छोड़ गया - UJJAIN KATHA VACHAK HEART ATTACK - UJJAIN KATHA VACHAK HEART ATTACK

उज्जैन के कथावाचक की राजगढ़ में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गोपाल कृष्ण व्यास राजगढ़ में कथा के दौरान भजन सुना रहे थे, उसी वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

GOPAL KRISHNA MAHARAJ HEART ATTACK
कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज की हार्ट अटैक से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 6:58 PM IST

राजगढ़। आजकल हार्ट अटैक से जुड़े हैरान कर देने वाले कई मामले सामने आ रहे हैं. कभी स्कूल में प्रेयर करते वक्त बच्चों को दिल का दौरा पड़ रहा है, तो ग्राउंड में खेलते वक्त युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं, तो कभी गाना गाते-नाचते या सफर करते लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज को भजन गाते वक्त हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज की हार्ट अटैक से मौत (ETV Bharat)

भजन सुनाते वक्त कथावाचक को आया हार्ट अटैक

बता दें उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ गए हुए थे. यहां वे अपने गुरु की समाधि स्थल पर पहुंचे थे. जहां आंजना समाज और श्री सद्गुरु सेवा समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. गोपाल कृष्ण महाराज यहां भक्तों को कथा के दौरान भजन सुना रहे थे, जिस पर श्रद्धालु भक्तिमय होकर डांस भी कर रहे थे. तभी अचानक गोपाल कृष्ण व्यास नीचे गिर पड़े. महाराज को नीचे गिरता देखे सभी उनके पास पहुंचे और तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने कथावाचक गोपाल कृष्ण व्यास को मृत घोषित किया.

यहां पढ़ें...

इंदौर में डांस करते वक्त रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, हाथों में तिरंगा लेकर हुए बेसुध, लोग समझे नाटक

हार्ट अटैक से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये पत्ता, नस-नस में छुपकर बैठा कोलेस्ट्रॉल होगा कम

मीठे रस से भरियो भजन सुना रहे थे गोपाल कृष्ण

डॉक्टरों ने पंडित गोपाल कृष्ण महाराज के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है. वहीं कथावाचक की अचानक हुई मौत से दुख का माहौल है. इस घटना के बाद गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन लगाया. यहां उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने अंतिम विदाई दी. बता दें जिस वक्त पंडित गोपाल कृष्ण को हार्ट अटैक आया वे भक्तों को करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान का उदाहरण देने के बाद 'मीठे रस से भरियो राधा रानी'... भजन सुना रहे थे, जिस पर श्रद्धालु मग्न होकर नाच रहे थे, तभी गोपाल कृष्ण व्यास को अचानक दिल का दौरा पड़ा था.

राजगढ़। आजकल हार्ट अटैक से जुड़े हैरान कर देने वाले कई मामले सामने आ रहे हैं. कभी स्कूल में प्रेयर करते वक्त बच्चों को दिल का दौरा पड़ रहा है, तो ग्राउंड में खेलते वक्त युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं, तो कभी गाना गाते-नाचते या सफर करते लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज को भजन गाते वक्त हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज की हार्ट अटैक से मौत (ETV Bharat)

भजन सुनाते वक्त कथावाचक को आया हार्ट अटैक

बता दें उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ गए हुए थे. यहां वे अपने गुरु की समाधि स्थल पर पहुंचे थे. जहां आंजना समाज और श्री सद्गुरु सेवा समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. गोपाल कृष्ण महाराज यहां भक्तों को कथा के दौरान भजन सुना रहे थे, जिस पर श्रद्धालु भक्तिमय होकर डांस भी कर रहे थे. तभी अचानक गोपाल कृष्ण व्यास नीचे गिर पड़े. महाराज को नीचे गिरता देखे सभी उनके पास पहुंचे और तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने कथावाचक गोपाल कृष्ण व्यास को मृत घोषित किया.

यहां पढ़ें...

इंदौर में डांस करते वक्त रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, हाथों में तिरंगा लेकर हुए बेसुध, लोग समझे नाटक

हार्ट अटैक से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये पत्ता, नस-नस में छुपकर बैठा कोलेस्ट्रॉल होगा कम

मीठे रस से भरियो भजन सुना रहे थे गोपाल कृष्ण

डॉक्टरों ने पंडित गोपाल कृष्ण महाराज के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है. वहीं कथावाचक की अचानक हुई मौत से दुख का माहौल है. इस घटना के बाद गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन लगाया. यहां उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने अंतिम विदाई दी. बता दें जिस वक्त पंडित गोपाल कृष्ण को हार्ट अटैक आया वे भक्तों को करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान का उदाहरण देने के बाद 'मीठे रस से भरियो राधा रानी'... भजन सुना रहे थे, जिस पर श्रद्धालु मग्न होकर नाच रहे थे, तभी गोपाल कृष्ण व्यास को अचानक दिल का दौरा पड़ा था.

Last Updated : Jul 24, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.