उज्जैन। भरतपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में शनिवार को भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें भगवान जगन्नाथ का अलग-अलग तीर्थ स्थल के जल से स्नान कराया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान के भजन पर झूमते नजर आए. वहीं, आम श्रद्धालुओं के साथ राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज भी महोत्सव में शामिल हुए और भगवान जगन्नाथ को स्नान करवाया.
भगवान के दर्शन कर भक्ति में झूमे श्रद्धालु
इस्कॉन मंदिर में सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर भगवान की आरती शुरू हुई. इसके बाद सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर दर्शन आरती और गुरु का पूजन आयोजन किया गया. सुबह 8 बजे भगवान जगन्नाथ आविर्भाव की कथा सुनाई की गई. वहीं, इस्कॉन मंदिर में विराजित भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदाऊ और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को 8 बजकर 50 मिनट पर पाण्डु विजय परंपरा के तहत मंदिर परिसर में बने विशेष मंच पर विराजमान किया गया. मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भगवान के दर्शन पाकर भक्ति में झूमते नजर आए.
![UJJAIN SNAN YATRA FESTIVAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-06-2024/21772036_jagganath.jpg)
श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जरूरी
सुबह 9 बजकर 30 मिनट के बाद से 11 बजकर 30 मिनट तक श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक किया. इसके पश्चात भगवान को पुनः मंदिर में विराजमान किया गया. वहीं, इस अवसर पर भगवान के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था. ड्रेस कोड के अनुसार ही महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती कुर्ता में भगवान को स्नान कराने पहुंचे थे. ड्रेस कोड के साथ ही श्रद्धालुओं को साल भर में 1 बार भगवान को स्नान कराने का मौका मिलता है.