उज्जैन। उज्जैन में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को तेज बारिश शुरू हुई. इस दौरान शहर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. बिजली गिरने की घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. ये मजदूर छत पर अपने साथी के साथ नहाने गया था. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि बीच शहर में छत पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मजदूर छत पर नहा रहा था कि इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गया. उसकी मौके पर मौत हो गई.
फर्नीचर बनाने का काम करते हैं मजदूर
जैसे ही आकाशीय बिजली गिरी तो पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. छत पर गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को उसका साथी कुछ लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये घटना थाना नीलगंगा क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित अथर्व कॉलोनी की है. एक घर के अंदर फर्नीचर बनाने का काम करने के लिए नीमच से उज्जैन मजदूर आए हुए थे. इसी दौरान दो मजदूर जोहेद और दानिश बारिश में नहाने के लिए छत पर चले गए.
ये खबरें भी पढ़ें... निवाड़ी में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी, चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर सतना में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत, 4 हुए घायल |
अन्य साथी मजदूर ने बताया घटनाक्रम
जब दोनों मजदूर छत पर नहा रहे थे तो इसी दौरान बिजली गिरी. शादाब ने छत पर जाकर देखा तो उसका साथी जमीन पर बेहोश पड़ा था. वहीं दूसरा साथी घबराया हुआ था. शादाब ने बताया "बिजली गिरने की आवाज सुनकर वह छत पर गया तो जोहेद बेहोश पड़ा हुआ था और दानिश डरा सहमा था. जोहेद को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया." वहीं जिला अस्पताल के डॉ.कपिल वर्मा का कहना है "जोहेद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी." वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.