उज्जैन: बड़नगर विधानसभा के भाट पचलाना थाना अंतर्गत ग्राम रुणीजा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची दौड़ते हुए सड़क पार कर रही थी. इस दौरान मुख्य चौराहे से निकल रही हार्वेस्टर गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.
हार्वेस्टर के कुचलने से बच्ची की मौत
उज्जैन जिले के बड़नगर विधानसभा के भाट पचलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रुणीजा में शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. 5 वर्षीय वंशिका पटीदार मुख्य चौराहे के पास दौड़ते हुए एक बार सड़क पार कर गई, फिर दोबारा दूसरी ओर बिना रुके वापस दौड़ते हुए सड़क पार कर रही थी. तभी सड़क से एक हार्वेस्टर गाड़ी निकली. इसी दौरान बच्ची हार्वेस्टर की चपेट में आ गई. हार्वेस्टर चालक जब तक गाड़ी को रोक पाता, तब तक गाड़ी बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई.
यहां पढ़ें... जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 लोगों की मौत सीधी में बड़ा सड़क हादसा, टिकरी के पास तेज रफ्तार बस पलटी, 12 लोग घायल |
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
सड़क हादसे में बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही भाट पचलाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हार्वेस्टर को जब्त कर लिया. इस दौरान बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि "घटना के बाद गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. बच्ची के शव को बड़नगर के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है."