उज्जैन। पुलिस ने 5 वर्ष के बच्चे को अपहर्ता से मुक्त करा लिया है. साथ ही अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. मामला उज्जैन जिले की तराना तहसील का है. एक व्यक्ति अपने ही दोस्त के बच्चे का अपहरण कर इंदौर ले गया. इसके बाद बच्चे के दादाजी ने अपने पोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट तराना थाने में कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद ली. साथ ही मुखबिर की मदद ली. इसके बाद आरोपी माखन राजपूत को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया.
इंदौर से पकड़ाया आरोपी
फरियादी ईश्वर सिंह राजपूत पिता बजेसिंह निवासी ग्राम बरण्डवा ने 31 जनवरी को थाना तराना में रिपोर्ट की कि उसके बेटे नरेन्द्र सिंह का दोस्त माखन राजपूत मेरे पोते को जबरन अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने साथ ले गया. पुलिस ने अपहृत बालक की तलाश के लिए टीम का गठन किया. सूचना के आधार पर सायबर सेल ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर आरोपी माखन को पकड़ने की तैयारी की. पुलिस इदौर के लिए रवाना हुई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी माखन राजपूत को धर दबोचा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कोर्ट में पेश किया
आरोपी इंदौर में किराये के मकान में था. यहां उसने बालक को छिपा रखा था. पुलिस को बालक को मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा. आरोपी माखन के कब्जे से घटना में उपयोग की एक वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. पुलिस ने उससे पूछताछ की है लेकिन अभी इस मामले में कुछ और खुलासे होना बाकी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं.