उज्जैन. उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा. इसके चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां तेजी से प्रचार प्रसार कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने उज्जैन पहुंचकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. देवास रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते चरण सिंह ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए और उन्हें गजनी तक कह दिया.
बीजेपी को बताया कबाड़ी पार्टी
चरण सिंह सापरा ने कहा कि ''लोकतंत्र का पर्व चल रहा है इसके नतीजे 4 जून को आएंगे. मोदी जी के झूठ और जुमलों का जहाज, जिसे मैं टाइटैनिक कहता हूं. वह 4 जून को डूबेगा. क्योंकि जनता ने देख लिया है कि निरंतर ये झूठ और जुमले ही बोल रहे हैं. इस चुनाव के अंदर नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कन्फ्यूज और बौखलाई हुई है. उनका प्रचार पहले चरण में शुरू हुआ था. तब विकसित भारत, राम जन्मभूमि, सबका साथ सबका विकास की बात हो रही थी और दूसरे चरण के बाद मटन, मछली, मंगलसूत्र, मुसलमान, इस्लामीकरण, घुसपैठिए, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले और पाकिस्तान तक आ गए हैं.'' चरण सिंह ने इस दौरान बीजेपी को कबाड़ी पार्टी करार दिया.
क्यों नहीं डाली अडानी अम्बानी पर रेड : चरण
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि ''कुल मिलाकर यह दिखता है कि नरेंद्र मोदी जी बहुत कन्फ्यूज हैं और जो उद्योगपति उनके चेले रहे हैं. उन्हीं उद्योगपतियों का नाम जाहिर रूप से उन्होंने लिया है. उन्होंने (मोदी) कहा कि किस तरह से काला पैसा कांग्रेस पार्टी के पास गया. बोरियां भर-भर के या ट्रक लोड होकर गए हैं. इससे तीन-चार चीजें सिद्ध होती हैं कि एक तो आपका नोटबंदी जो था, वह फेल हो गया और दूसरा प्रधानमंत्री को पता था कि अडानी-अम्बानी के पास में काला पैसा है और बोरियों में रखा हुआ है तो फिर उनकी ईडी, आईटी और सीबीआई क्या कर रही है? क्यों नहीं आज तक उन्होंने अडानी अम्बानी पर रेड डाली. अगर पहले नहीं डाली तो क्या आज वो अडानी अम्बानी पर रेड डालेंगे.''
''नरेंद्र मोदी जी आप गजनी मत बनिए''
चरण सिंह सापरा ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी गजनी बनकर कर घूम रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अडानी अम्बानी का नाम लेना उन्होंने छोड़ दिया है. लेकिन राहुल गांधी जी तो रोज उनका नाम ले रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी आप गजनी मत बनिए. वास्तव में रहिए और वास्तव की जो परिस्थिति है, जो मुद्दे हैं. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता, किसानों का उत्पीड़न या फिर महिलाओं का उत्पीड़न उन विषयों पर चर्चा करिए. ध्यान भटकाने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. जिस तरह से वीडी शर्मा जी ने कहा कि अक्षय बम इंदौर का जो उम्मीदवार था, वह खोटा सिक्का था, तो खोटे सिक्के को तो कबाड़ी भी नहीं खरीदता या तो यह कबाड़िया हैं या पगले हैं जिन्होंने इसे खरीद लिया है.''