उज्जैन। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याया यात्रा को लेकर एमपी में हैं. शाजापुर के बाद राहुल गांधी की यात्रा महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां कांग्रेस सांसद सबसे पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे और आशीर्वाद लिया. बता दें 15 महीने बाद राहुल गांधी दोबारा भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे हैं. इससे पहले वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचे थे. बाबा की पूजा करने के बाद आशीर्वाद लिया.
राहुल गांधी ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
भारत जोड़ो न्याया यात्रा का एमपी में मंगलवार को चौथा दिन है. यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी पहले शाजापुर पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो के दौरान जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. इसके बाद यात्रा उज्जैन पहुंची. जहां महाकाल नगरी आने के बाद कांग्रेस सांसद सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर की चौखट से बाबा महाकाल की पूजा-अराधना की. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा की भक्ती की.बता दें शिवनवरात्रि पर्व होने के चलते उन्हें गर्भ गृह में एंट्री नहीं मिली. वहीं इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहे.
रोड शो के बाद सभा को करेंगे संबोधित
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने उज्जैन में रोड शो करेंगे. जो उज्जैन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए देवास गेट पहुंचेगी. जहां पर रोड शो का समापन होगा. इसके बाद राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद इंगोरिया के लिए रवाना होंगे. यहां पर राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. पांचवे दिन सुबह यानि की बुधवार सुबह बड़नगर होते हुए बदनावर के लिए रवाना होंगे.
यहां पढ़ें... चुनाव से पहले राहुल गांधी फिर भगवान महाकाल की शरण में, कितनी कम होगी कांग्रेस की क्राइसिस ! |
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचे थे राहुल गांधी
राहुल गांधी 29 नवंबर 2022 को उज्जैन में आए थे. तब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था और एक जनसभा को संबोधित भी किया था. इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा दो दिनों तक उज्जैन में रुकी थी. 1 दिसंबर को आगर जिले के लिए रवाना हुई थी. वहीं ठीक 15 महीने बाद राहुल गांधी दूसरी बार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन पहुंचे हैं. जहां भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.