उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में रोजाना श्रद्धालु अलग-अलग माध्यम से उज्जैन आते हैं. वहीं कई लोग बाई रोड भी सफर करते हैं, तो कई लोग ऐसे भी हैं. जो ट्रेन और बस के माध्यम से उज्जैन घूमने के लिए आते हैं. रोजमर्रा की तरह मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की आवाजाही होती रही. इसी बीच आरपीएफ टीम की ओर से बीडीडीएस (Bomb Detection and Disposal Squad) को रेलवे स्टेशन पर कुछ अज्ञात वस्तु पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद एक्शन लेते हुए तुरंत टीम रेलवे स्टेशन पहुंची. पुलिस की सख्ती को देखते हुए वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह सब एक मॉक ड्रिल थी.
रेलवे स्टेशन पर एक्शन में आरपीएफ और बीडीडीएस
दरअसल आरपीएफ पुलिस के द्वारा बीडीएस को सूचना दी गई की रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ अज्ञात वस्तु पड़ी हुई है. जिसकी सूचना लगते ही बीडीएस की टीम अपने दल के साथ तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां पुलिस डॉग द्वारा सारे सामानों की जांच करने लगी. वहीं अलग-अलग उपकरणों से वहां रखे बैगों की जांच की गई. इसके बाद उस एरिया को पूरा सील कर बीडीडीएस की टीम ने बम को डिफ्यूज करने से पहले सूट पहने. इसके बाद उस बैग को पूरा कवर बीडीडीएस और आरपीएफ की टीम ने मिलकर बम को खोजने और उसे डिफ्यूस करने की ड्रिल की.
यहां पढ़ें... |
पुलिस ने बताया मॉक ड्रिल
यह नजारा देख रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए. घबराए यात्रियों को बाद में पुलिस टीम ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल थी. जिसके बाद यात्रियों की सांस में सांस आई. मामले में एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि उज्जैन बड़ा धार्मिक शहर है. यहां संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती है. आज ऐसी ही एक ड्रिल कर आरपीएफ और बीडीडीएस की तैयारी का जायजा लिया गया.