उज्जैन। जिले की बड़नगर पुलिस टीम ने 39 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में खुलासा किया. इस मामले में अंतर्राज्यीय गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गेहूं व्यापारी 54 वर्षीय जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू ने 22 मई को बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि गुजरात का बड़ा व्यापारी बताकर कुछ लोगों ने 10 ट्रक गेहूं उससे खरीदा.
10 ट्रक गेहूं खरीदा, 3 ट्रक का ही भुगतान किया
शिकायत में कहा गया कि इन ठगों से उसकी ये डील कॉल पर ही हुई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी जयेष व विनोद द्वारा बड़नगर के व्यापारी जितेन्द्र मारू से कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया गया और खुद को गुजरात का बड़ा व्यापारी बताया. साथ ही गेहूं की आवश्यकता बताते हुए फरियादी से अलग-अलग फर्म के नाम पर 05 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूं खरीदा. फरियादी ने पुलिस को बताया कि 10 ट्रक गेहूं में से आरोपियों द्वारा 03 ट्रक गेहूं का भुगतान किया गया और शेष 07 ट्रक गेहूं की राशि देने में आनाकानी की गयी. फिर अपनेा फोन बंद कर लिएा.
बड़नगर पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा
आरोपियों के खिलाफ थाना बड़नगर पुलिस ने धारा 406, 420, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज कर एक माह बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने 31 मई को आरोपी विनोद हरियाणी को देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात से गिरफ्तार किया. इसके बाद विनोद से प्रकरण में शामिल अन्य साथियों के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो विनोद ने साथी आरोपी जयेष पिता ताराचंद, भावेष पिता प्रकाष, पंकज पिता तोलाराम जैन व धीरू पिता दाया भाई की संलिप्तता बताई. आरोपी जयेष को हिम्मतनगर, जिला साबरकाठा से, आरोपी भावेष को नाना चिरोडा जिला अहमदाबाद से, आरोपी पंकज व आरोपी धीरू को कठवाडा नारोडा, जिला अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को इस सफलता पर 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.