ETV Bharat / state

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सांसद मन्नालाल रावत ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेवाड़ के लिए ये ज्यादा जरूरी - Mannalal Rawat Gave Big Statement - MANNALAL RAWAT GAVE BIG STATEMENT

Mannalal Rawat Gave Big Statement, उदयपुर के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना से किसान लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में अभी बांस मिशन की योजनाओं पर ज्यादा काम करने की जरूरत है.

Mannalal Rawat Gave Big Statement
सांसद मन्नालाल रावत का बड़ा बयान (ETV BHARAT Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 8:36 AM IST

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद डॉ. मन्नालाल रावत विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में किसानों को अपनी जरूरत के अनुसार उनका लाभ लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मेवाड़ क्षेत्र में बांस मिशन की योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया ने सांसद डॉ. रावत का स्वागत किया. संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया और क्षेत्र के किसानों की जोत कम होने के कारण होने वाली समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. पीसी भटनागर ने केन्द्र की उपयोगी गतिविधियों के बारे में सांसद को बताया और बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ा कर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें - Utility News : कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त, अटके नहीं राशि, इससे पहले कर लें ये जरूरी काम - PM KISAN

साथ ही उन्होंने कहा कि बकरी पालन को खेती के साथ एक प्रमख व्यवसाय बनाने की जरूरत है. इससे किसानों को अधिक लाभ होगा. साथ ही मौके पर बड़गांव के पूर्व सरपंच पन्नालाल शर्मा व बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक जैन ने किया.

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद डॉ. मन्नालाल रावत विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में किसानों को अपनी जरूरत के अनुसार उनका लाभ लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मेवाड़ क्षेत्र में बांस मिशन की योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया ने सांसद डॉ. रावत का स्वागत किया. संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया और क्षेत्र के किसानों की जोत कम होने के कारण होने वाली समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. पीसी भटनागर ने केन्द्र की उपयोगी गतिविधियों के बारे में सांसद को बताया और बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ा कर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें - Utility News : कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त, अटके नहीं राशि, इससे पहले कर लें ये जरूरी काम - PM KISAN

साथ ही उन्होंने कहा कि बकरी पालन को खेती के साथ एक प्रमख व्यवसाय बनाने की जरूरत है. इससे किसानों को अधिक लाभ होगा. साथ ही मौके पर बड़गांव के पूर्व सरपंच पन्नालाल शर्मा व बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक जैन ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.