बाड़मेर : 68वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्र- छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक मंगलवार देर रात को आयोजित हुआ. इससे पहले फाइनल मुकाबले खेले गए. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में जैसलमेर की टीम और छात्रा वर्ग में उदयपुर की टीम ने फाइनल मुकाबले में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया.
दूधिया रोशनी में हुआ मुकाबला : शहर की हाई स्कूल मैदान में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच मंगलवार रात्रि को बास्केटबॉल के कई मैच हुए. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए देर रात तक लोगों का हुजूम हाई स्कूल मैदान में नजर आया. वहीं, खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
इन्होंने बाजी मारी : टूर्नामनेट मेजबान स्कूल के अशोक कुमार बोहरा व गौरव बोहरा ने बताया कि सीकर की छात्र और छात्रा वर्ग की टीम तीसरे स्थान पर रही. जयपुर शहर की छात्रा वर्ग और बाड़मेर छात्र वर्ग की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, उदयपुर की छात्रा वर्ग और जैसलमेर छात्र वर्ग की टीम ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया.
समारोहपूर्वक हुआ समापन : विभाग की ओर से इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी फ्यूचर लिंक विद्यालय को दी गई. विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश राठी ने बताया कि 26 सितंबर से राज्य स्तरीय बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्र-छात्रा की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी, जिसका मंगलवार रात्रि को समापन समारोहपूर्वक किया गया.
100 अधिक टीम ने लिया प्रतियोगिता में भाग: इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 100 से अधिक टीमें भाग लेने के लिए पहुंची थी. इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और दल प्रभारी, सरकारी कर्मचारी और विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया है. विद्यालय को आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी. विजेता रहने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
विजेता टीमें के कप्तान ने दी यह प्रतिक्रिया : प्रथम स्थान पर आने वाली उदयपुर की छात्रा वर्ग टीम की कप्तान ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान कई कड़े मैच हुए और पूरी टीम की मेहनत से जीत मिली है. ऐसे में यह जीत पूरी टीम की है. छात्र वर्ग जैसलमेर टीम के कप्तान ने कहा कि बहुत ही अच्छा मुकाबला हुआ और आखिर में हमें जीत मिली इस बात की बेहद खुशी है.