जयपुर: नाहरगढ़ की पहाड़ी पर रास्ता भटकने से लापता हुए दो युवकों में से एक का शव सोमवार को बरामद हो गया. युवक परस्पर भाई थे और रविवार सुबह घूमने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ी पर गए थे. रविवार रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सिविल डिफेंस टीम की सहायता से रविवार देर रात को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बाद में एक युवक का शव बरामद हो गया.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक दो युवक राहुल पाराशर और आशीष पाराशर रविवार सुबह शास्त्री नगर इलाके से घूमने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर गए थे. परिजनों को चरण मंदिर जाने के लिए बोलकर पैदल ही पहाड़ी पर गए थे. दोनों युवक रात तक घर वापस नहीं पहुंचे, तो परिजन शास्त्री नगर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद शास्त्री नगर थाना अधिकारी दलवीर सिंह के नेतृत्व में सिविल डिफेंस टीम को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर रवाना किया गया. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस नाहरगढ़ की पहाड़ी पर पहुंची. देर रात सिविल डिफेंस की टीम ने पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सोमवार सुबह एक युवक राहुल पाराशर का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरे युवक आशीष पाराशर की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हथिनी कुंड में डूबा युवक, दोस्तों के प्रयास नहीं आए काम, हुई मौत
पिता को फोन कर बोले रास्ता भटके: परिजनों का कहना था कि रविवार सुबह दोनों भाई चरण मंदिर जाने की बात बोलकर घर से निकले थे. दोपहर से पहले आशीष ने अपने पिता को फोन करके बताया था कि चरण मंदिर से लौटते समय वह रास्ता भटक गए हैं. दोपहर तक फोन पर रिंग जा रही थी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. दोपहर बाद उनका फोन बंद हो गया, तो परिजनों को चिंता हुई, वह पुलिस के पास पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि वह दोपहर को ही शास्त्री नगर थाने में दोनों युवकों के लापता होने की जानकारी दे चुके थे. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद रात को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
रात भर की तलाश: सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही रात को 11:00 बजे बाद सिविल डिफेंस की टीम नाहरगढ़ के लिए रवाना की गई थी. सिविल डिफेंस कर्मियों ने पूरी रात भर ड्रैगन लाइट और माइक से दोनों युवकों को काफी सर्च किया. परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी दोनों युवकों की तलाश में जुट गए. लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा. सिविल डिफेंस की टीम ने सोमवार सुबह तक चरण मंदिर, हथिनी कुंड, नाहरगढ़ टांका, पहाड़ी जंगल के इलाकों में काफी सर्च किया. सोमवार सुबह सर्च अभियान के दौरान एक युवक का शव बरामद हुआ है. राहुल एमए की पढ़ाई कर रहा था.
लोगों ने किया थाने का घेराव : नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घूमने गए दो भाइयों में से एक की डेड बॉडी सोमवार सुबह झाड़ियों में बरामद हुई है. वहीं, दूसरे भाई की तलाश लगातार जारी है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नाहरगढ़ की पहाड़ी पर युवक की तलाश कर रही हैं. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. सोमवार को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर थाने का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश का प्रयास किया.