दौसा. अपनी मांग मनवाने के लिए पानी की टंकी और मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. सोमवार को एक बार फिर जिले के सिकराय उपखंड में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दो युवक मानपुर थाना क्षेत्र के मरियाड़ा में मोबाइल टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े युवकों ने प्रशासन की ओर से जल्द मांग पूरी नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने के बाद मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, एसडीएम यशवंत मीणा व थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. सभी प्रशासनिक अधिकारी टावर पर चढ़े युवकों को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लगातार समझाइश के बाद भी युवक टावर से नीचे नहीं उतरे और मांग पूरी करने की बात पर अड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान, अधिकारियों ने रास्ते से हटाया अतिक्रमण
एसडीएम यशवंत मीणा ने बताया कि युवक श्मशान भूमि और सरकारी स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवकों से समझाइश की जा रही है. वहीं, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा ने कहा कि इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है.
ये है मांग : प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण चेतराम बैरवा ने बताया कि संवास गांव में श्मशान भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहीं, गांव में ही सरकारी स्कूल की भूमि पर भी अतिक्रमण कर दबंगों ने खेती कर रखी है. लगातार मामले से प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटवाया. ऐसे में सिकराय उपखंड प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से तंग आकर संवास गांव निवासी रामजीलाल और भगवासहाय बैरवा मोबाइल टावर पर चढ़ गए. जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है. टावर पर चढ़े युवकों के समर्थन में अन्य ग्रामीण टावर के नीचे खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.