ETV Bharat / state

छपरा में होली के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या - Murder in Chapra - MURDER IN CHAPRA

YOUTH MURDER IN CHAPRA : होली के दिन सारण में दो लोगों की हत्या कर दी गई. वारदात दोस्तों के द्वारा ही अंजाम दी गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

MURDER IN CHAPRA
MURDER IN CHAPRA
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 9:35 PM IST

सारण : बिहार के छपरा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. होली के दिन हुई दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या हुई हैं. सबसे अहम बात है कि दोनों हत्या दोस्तों के द्वारा ही की गई है. पहला मामला सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बसतपुर गांव से सामने आई है, जहां दोस्तों के द्वारा एक दोस्त की चाकू व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.

अलग-अलग जगहों पर दो हत्याएं : दोनों हत्याओं से होली की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी के पुत्र शनि कुमार मांझी के रूप में की गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच : इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगवा ने बताया कि दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शनि कुमार को अज्ञात के द्वारा सोनपुर अंतर्गत शंकरपुर बालू घाट दियारा में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. उक्त सूचना पर दिघवारा थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच किया. जांच के क्रम में पाया गया कि उसी के गांव का रहने वाला सूरज कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया गया है.

दोस्त ने मारा चाकू : जबकि दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत यमुना मठिया गांव की है. जहां स्थानीय निवासी सुपन प्रसाद यादव के 24 वर्षीय पुत्र धीरज प्रसाद यादव की हत्या भी उसके दोस्त के द्वारा चाकू मारकर किये जाने की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी युवक उसके दोस्त दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

''परिजनों ने बताया की दोस्त के साथ मिलकर घर की छत पर मीट-भात बनाया और खाने के बाद जमकर होली खेली. दोस्त के साथ ही होली खेलने निकला था. जब बहुत देर तक वापस नहीं आया तो लोगों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव बिंटोलिया के पास से पुलिस ने बरामद किया है. दोनो शवों का पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.''- गौरव मंगला, एसपी, सारण

ये भी पढ़ें-

सारण : बिहार के छपरा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. होली के दिन हुई दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या हुई हैं. सबसे अहम बात है कि दोनों हत्या दोस्तों के द्वारा ही की गई है. पहला मामला सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बसतपुर गांव से सामने आई है, जहां दोस्तों के द्वारा एक दोस्त की चाकू व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.

अलग-अलग जगहों पर दो हत्याएं : दोनों हत्याओं से होली की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी के पुत्र शनि कुमार मांझी के रूप में की गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच : इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगवा ने बताया कि दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शनि कुमार को अज्ञात के द्वारा सोनपुर अंतर्गत शंकरपुर बालू घाट दियारा में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. उक्त सूचना पर दिघवारा थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच किया. जांच के क्रम में पाया गया कि उसी के गांव का रहने वाला सूरज कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया गया है.

दोस्त ने मारा चाकू : जबकि दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत यमुना मठिया गांव की है. जहां स्थानीय निवासी सुपन प्रसाद यादव के 24 वर्षीय पुत्र धीरज प्रसाद यादव की हत्या भी उसके दोस्त के द्वारा चाकू मारकर किये जाने की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी युवक उसके दोस्त दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

''परिजनों ने बताया की दोस्त के साथ मिलकर घर की छत पर मीट-भात बनाया और खाने के बाद जमकर होली खेली. दोस्त के साथ ही होली खेलने निकला था. जब बहुत देर तक वापस नहीं आया तो लोगों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव बिंटोलिया के पास से पुलिस ने बरामद किया है. दोनो शवों का पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.''- गौरव मंगला, एसपी, सारण

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.