ETV Bharat / state

घर में पेट्रोल बम बनाती दो महिलाएं गिरफ्तार, पड़ोसी परिवार पर हमला करने की थी तैयारी - Two women arrested - TWO WOMEN ARRESTED

श्रीगंगानगर में होली खेलने को लेकर हुआ मामूली विवाद झगड़े में बदल गया. अपने ही पड़ोसी से बदला लेने के लिए दो बहनें पेट्रोल बम बनाने लगी. सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Two women arrested for making petrol bombs at home in shriganganagar
घर में पेट्रोल बम बनाती दो महिलाएं गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 8:58 AM IST

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के श्यामनगर में सिकलीगर मोहल्ले में दो महिलाएं अपने घर में पेट्रोल बम बनाते पकड़ी गई. एक युवक मौके पर से फरार हो गया. इस बम से आरोपी महिलाओं की अपने पड़ोसी परिवार पर हमला करने की तैयारी थी.

पुरानी आबादी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि सिकलीगर मोहल्ले में एक घर पर दबिश दी गई, जहां पर जसविंदर कौर तथा उषा रानी नामक दो महिलाएं पेट्रोल बम बनाते मिलीं, रोहित नायक नामक युवक वहां से फरार हो गया.रोहित इन महिलाओं के परिवार का दामाद है.उनके पास से घर में ही बनाए हुए सात पेट्रोल बम और 23 आधे बने हुए बम मिले. तलाशी लेने पर घर में एक तलवार और दो छुरियां भी मिली.

पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान कार से मिले 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, ट्रेजरी में करवाए जमा

उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि इस मकान में रहने वाली महिलाएं तथा एक युवक सामने के पड़ोसी परिवार पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल बम जब्त किए.ये पेट्रोल बम कांच की बोतलों से बने हुए हैं. पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके बच्चों को देखभाल के लिए एक पड़ोसी परिवार के सुपुर्द कर दिया.

होली के दिन हुआ था पड़ोसी से झगड़ा: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं के सामने के पड़ोसी करण सिंह के परिवार में पिछले दिनों किसी का देहांत हो गया था. इस कारण यह परिवार होली नहीं मना रहा था. दूसरी तरफ उषा और जसविंदर कौर का परिवार धूमधाम से होली मना रहा था. बताया जा रहा है कि करण सिंह के परिवार वालों ने उनके यहां दुख को देखते हुए होली नहीं मनाने का आग्रह किया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया और झगड़े का बदला लेने के लिए जसविंदर कौर, ऊषा और उसका दामाद रोहित पेट्रोल बमों से करण सिंह के परिवार पर हमला करने की तैयारी करने लगा. उषा रानी ने होली के दिन पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए करण सिंह और कई अन्य लोगो पर मारपीट के आरोप लगाए थे. फिलहाल पुलिस रोहित नायक को तलाश कर रही है.

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के श्यामनगर में सिकलीगर मोहल्ले में दो महिलाएं अपने घर में पेट्रोल बम बनाते पकड़ी गई. एक युवक मौके पर से फरार हो गया. इस बम से आरोपी महिलाओं की अपने पड़ोसी परिवार पर हमला करने की तैयारी थी.

पुरानी आबादी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि सिकलीगर मोहल्ले में एक घर पर दबिश दी गई, जहां पर जसविंदर कौर तथा उषा रानी नामक दो महिलाएं पेट्रोल बम बनाते मिलीं, रोहित नायक नामक युवक वहां से फरार हो गया.रोहित इन महिलाओं के परिवार का दामाद है.उनके पास से घर में ही बनाए हुए सात पेट्रोल बम और 23 आधे बने हुए बम मिले. तलाशी लेने पर घर में एक तलवार और दो छुरियां भी मिली.

पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान कार से मिले 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, ट्रेजरी में करवाए जमा

उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि इस मकान में रहने वाली महिलाएं तथा एक युवक सामने के पड़ोसी परिवार पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल बम जब्त किए.ये पेट्रोल बम कांच की बोतलों से बने हुए हैं. पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके बच्चों को देखभाल के लिए एक पड़ोसी परिवार के सुपुर्द कर दिया.

होली के दिन हुआ था पड़ोसी से झगड़ा: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं के सामने के पड़ोसी करण सिंह के परिवार में पिछले दिनों किसी का देहांत हो गया था. इस कारण यह परिवार होली नहीं मना रहा था. दूसरी तरफ उषा और जसविंदर कौर का परिवार धूमधाम से होली मना रहा था. बताया जा रहा है कि करण सिंह के परिवार वालों ने उनके यहां दुख को देखते हुए होली नहीं मनाने का आग्रह किया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया और झगड़े का बदला लेने के लिए जसविंदर कौर, ऊषा और उसका दामाद रोहित पेट्रोल बमों से करण सिंह के परिवार पर हमला करने की तैयारी करने लगा. उषा रानी ने होली के दिन पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए करण सिंह और कई अन्य लोगो पर मारपीट के आरोप लगाए थे. फिलहाल पुलिस रोहित नायक को तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.