ETV Bharat / state

रील्स के चक्कर में गई जान, बेतिया में नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत - Two teenagers died in Bettiah - TWO TEENAGERS DIED IN BETTIAH

'रील्स बनाना पड़ा महंगा, खगड़िया में 6 लोग गंगा में डूबे', 'समस्तीपुर में जन्मदिन पर रील्स बनाने के चक्कर में डूबे 3 दोस्त', 'नवादा में रील्स बना रहे बाइक चालकों ने एक बच्चे को रौंदा', इस तरह की हेडलाइन से कई खबरें सामने आती है. युवाओं और किशोरों पर रील्स बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ है कि लोगों की मौत भी हो जाती है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दो किशोरों की मौत.
दो किशोरों की मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 6:13 PM IST

रील्स के चक्कर में गई जान (ETV Bharat)

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : अक्सर ही खबर सामने आती है कि रील्स बनाने के चक्कर में लोगों की मौत हो गई. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला बेतिया से सामने आया है. जहां रील्स बनाने के दौरान नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई है.

रील्स के चक्कर में गई जान : बताया जा रहा है कि दोनों किशोर नदी में छलांग मारकर रील्स बना रहे थे, इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों व गोताखोरों ने की कड़ी मशक्कत कर 4 घंटे बाद दोनों किशोरों का शव नदी से बाहर निकाला. इससे पूरे गांव में मातम परस गया. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया में दो किशोरों की मौत : बताया जाता है कि, साठी थाना क्षेत्र लौरिया के बसंतपुर पंचायत के छरदवाली तिवारी टोला गांव के पास करताहा नदी में छलांग लगाकर रील्स बनाने चार किशोर गए थे. इसमें से दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृत किशोरों की पहचान छरदवाली तिवारी टोला निवासी सचिन कुमार (15) पिता मोहन यादव और प्रिंस कुमार (16) पिता जयप्रकाश सिंह के रूप में की गई है.

बेतिया में दो किशोरों की डूबने से मौत.
बेतिया में दो किशोरों की डूबने से मौत. (ETV Bharat)

एक किशोर की हालत गंभीर : सचिन और प्रिंस को बचाने गया तीसरा किशोर अंकित पांडे (16) पिता रिंटू पांडेय जैसे-तैसे नदी से निकला. उसकी भी हालत काफी खराब थी. उसका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है. जबकि चौथा किशोर हिमांशु कुमार (15) पिता मोहन सिंह तैरना नहीं जानता था. इसलिए उसने नदी में छलांग नहीं लगाई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस : लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. जानकारी मिलने के बाद साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार अन्य पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्रामीण गोताखोरों ने उनका शव निकाला.

''रील्स बनाने के क्रम में दोनों किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- धीरज कुमार, साठी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में जन्मदिन पर रील्स बनाने के चक्कर में डूबे 3 दोस्त, 1 का शव बरामद, 2 लापता

Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके

मोतिहारी में जंगल से होते हुए जा रहे थे रील्स बनाने, नदी में लुढक गई ऑटो, तीन दोस्त डूबे

रील्स के चक्कर में गई जान (ETV Bharat)

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : अक्सर ही खबर सामने आती है कि रील्स बनाने के चक्कर में लोगों की मौत हो गई. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला बेतिया से सामने आया है. जहां रील्स बनाने के दौरान नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई है.

रील्स के चक्कर में गई जान : बताया जा रहा है कि दोनों किशोर नदी में छलांग मारकर रील्स बना रहे थे, इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों व गोताखोरों ने की कड़ी मशक्कत कर 4 घंटे बाद दोनों किशोरों का शव नदी से बाहर निकाला. इससे पूरे गांव में मातम परस गया. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया में दो किशोरों की मौत : बताया जाता है कि, साठी थाना क्षेत्र लौरिया के बसंतपुर पंचायत के छरदवाली तिवारी टोला गांव के पास करताहा नदी में छलांग लगाकर रील्स बनाने चार किशोर गए थे. इसमें से दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृत किशोरों की पहचान छरदवाली तिवारी टोला निवासी सचिन कुमार (15) पिता मोहन यादव और प्रिंस कुमार (16) पिता जयप्रकाश सिंह के रूप में की गई है.

बेतिया में दो किशोरों की डूबने से मौत.
बेतिया में दो किशोरों की डूबने से मौत. (ETV Bharat)

एक किशोर की हालत गंभीर : सचिन और प्रिंस को बचाने गया तीसरा किशोर अंकित पांडे (16) पिता रिंटू पांडेय जैसे-तैसे नदी से निकला. उसकी भी हालत काफी खराब थी. उसका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है. जबकि चौथा किशोर हिमांशु कुमार (15) पिता मोहन सिंह तैरना नहीं जानता था. इसलिए उसने नदी में छलांग नहीं लगाई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस : लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. जानकारी मिलने के बाद साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार अन्य पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्रामीण गोताखोरों ने उनका शव निकाला.

''रील्स बनाने के क्रम में दोनों किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- धीरज कुमार, साठी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में जन्मदिन पर रील्स बनाने के चक्कर में डूबे 3 दोस्त, 1 का शव बरामद, 2 लापता

Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके

मोतिहारी में जंगल से होते हुए जा रहे थे रील्स बनाने, नदी में लुढक गई ऑटो, तीन दोस्त डूबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.