महासमुंद: सिंघोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 57 लाख का गांजा बरामद किया है. पकड़े गए गांजे को दोनों तस्कर ओडिशा से लेकर आए थे. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि गांजे की खेप को रायपुर में पहुुंचाने की तैयारी थी. पुलिस की इस सफलता में सायबर सेल की बड़ी भूमिका रही.
57 लाख का 114 किलो गांजा पकड़ा गया: सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि ओडिशा के रास्ते तस्कर महासमुंद में एंट्री करने वाले हैं. पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सफेद रंग की लग्जरी गाड़ी को पकड़ा. गाड़ी में दो लोग सवार थे. पुलिस ने की टीम ने जब उनसे पूछताछ की तो वो पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो तस्करों ने बताया कि उनकी गाड़ी में गांजा रखा है. पकड़े गए तस्करों की पहचान वृंदावन दंडिया और जोशोबंद दंडिया के रुप में की गई. गिरफ्त में आए दोनों तस्कर ओडिसा के रहने वाले हैं.
रायपुर पहुंचानी थी नशे की खेप: तस्करों ने पुलिस को बताया कि 114 किलो गांजे को लेकर वो ओडिशा से चले थे. गांजे की ये खेप उनको रायपुर में पहुंचाना था. पुलिस अब तस्करों के मोबाइल फोन भी खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए तस्कर जल्द अपने साथियों का नाम पता भी उगल देंगे. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है. ओडिशा के रास्ते लंबे वक्त से गांजे की तस्करी छत्तीसगढ़ में हो रही है. छत्तीसगढ़ के कई जिले ओडिशा की सीमा से लगते हैं. कई जगहों पर जहां चेकिंग नहीं होती उन जगहों से ये तस्कर छ्त्तीसगढ़ में एंट्री करते हैं.