ETV Bharat / state

नालंदा में अलग-अलग जगहों में दो की मौत, रिक्शा चलाने का करते थे काम - two people death in nalanda

Death In Nalanda: नालंदा में दो व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है. मृत दोनों व्यक्ति रिक्शा चलाने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 11:59 AM IST

नालंदा: नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के अस्थावां और पीरबीघा सहायक थाना क्षेत्र की है. दोनों मृतक रिक्शा चलाने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

कमरे में ई-रिक्शा चालक की मौत: बता दें कि पहली घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव उसके कमरे से मिला है. मृतक की पहचान जगदीश महतो के 42 वर्षीय पुत्र रामबृक्ष प्रसाद के रूप में हुई, जो पेशे से ई-रिक्शा चलाने का काम करता था.

घरेलू विवाद से परेशान था मृतक: बताया गया कि मृतक बीते 3 दिनों से घरेलू कलह की वजह से काफी परेशान था और खाना भी नहीं खा रहा था. वह रात को कमरे में सोने गया, लेकिन सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के सदस्य उठाने गए तो परिजनों ने उसे मृत पाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत: वहीं, दूसरी घटना इस्लामपुर प्रखंड के पीर बीघा सहायक क्षेत्र की है, जहां एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान आंगारी थाना क्षेत्र नकदोई गांव निवासी अरविंद प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि प्रसाद के तौर पर हुई है.

नशे की वजह से हादसा की आशंका: बताया जाता है कि वह घर से पीर बीघा से एकंगरसराय के बीच ई रिक्शा चलाता था. आशंका जताई जा रही है कि नशे में गाड़ी चलाने के दौरान गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिससे इसकी मौत हो गई. फिलहाल दोनों थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के असल कारणों का पता लगाने की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गया में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत, एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बारात

नालंदा: नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के अस्थावां और पीरबीघा सहायक थाना क्षेत्र की है. दोनों मृतक रिक्शा चलाने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

कमरे में ई-रिक्शा चालक की मौत: बता दें कि पहली घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव उसके कमरे से मिला है. मृतक की पहचान जगदीश महतो के 42 वर्षीय पुत्र रामबृक्ष प्रसाद के रूप में हुई, जो पेशे से ई-रिक्शा चलाने का काम करता था.

घरेलू विवाद से परेशान था मृतक: बताया गया कि मृतक बीते 3 दिनों से घरेलू कलह की वजह से काफी परेशान था और खाना भी नहीं खा रहा था. वह रात को कमरे में सोने गया, लेकिन सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के सदस्य उठाने गए तो परिजनों ने उसे मृत पाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत: वहीं, दूसरी घटना इस्लामपुर प्रखंड के पीर बीघा सहायक क्षेत्र की है, जहां एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान आंगारी थाना क्षेत्र नकदोई गांव निवासी अरविंद प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि प्रसाद के तौर पर हुई है.

नशे की वजह से हादसा की आशंका: बताया जाता है कि वह घर से पीर बीघा से एकंगरसराय के बीच ई रिक्शा चलाता था. आशंका जताई जा रही है कि नशे में गाड़ी चलाने के दौरान गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिससे इसकी मौत हो गई. फिलहाल दोनों थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के असल कारणों का पता लगाने की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गया में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत, एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बारात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.