बोकारोः जिला में गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से करीबन ढेड़ किलोमीटर के दूरी पर दांदूडीह के समीप पोल संख्या सी-8/5 ओर सी-8/7 के बीच दुर्घटना हुई है. यहां पर दो रेलवे ट्रैक मैन (पेट्रोलिंग मैन) ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. तेलो स्टेशन मास्टर के द्वारा गैंग मैन इंचार्ज और जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चंद्रपुरा रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह लगभग 3:45 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली गया. मौके पर पहुंचने के बाद दोनों कर्मी का शव छत विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. इसके साथ ही कहा कि ये इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18623) अप की चपेट में आने से दोनों रेलवे ट्रैक मैन की मौत हो गयी. ड्यूटी के रिकॉर्ड के आधार पर दोनों की पहचान की गयी.
रेलवे अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि को 10 बजे से मोहन कुमार शर्मा (40 वर्ष) और राहुल कुमार (28 वर्ष) दोनों पेट्रोलिंग गश्ती में ड्यूटी कर रहे थे. राहुल कुमार गांव बढैया, थाना कुर्था, जिला अरवल बिहार निवासी थे. वहीं दूसरे कर्मी मोहन कुमार शर्मा पटौरी पश्चिम वार्ड नंबर 8, गांव पटगछिया, जिला सहरसा बिहार के थे. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन की दी गयी है. वरीय अनुभाग अभियंता ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे से इनकी ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान ही ट्रेन की चपेट में आने से उन दोनों की मौत हुई है. शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान इस हादसे का पता चला है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक की मौत
इसे भी पढ़ें- रांची गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस से हादसा, आठ मवेशियों की मौत
इसे भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत, मुआवजे की मांग की लेकर ग्रामीणों ने जाम किया रेलवे ट्रैक