कानपुर: जिले के घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार सेना के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरा हादसा पतारा क्षेत्र में अनियंत्रित कार के नाले में गिरने के दौरान हुआ. वहीं, घायलों को उपचार के लिए पतारा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
कानपुर के न्यू आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय राहुल सिंह बेंगलुरु में सेवा के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. बुधवार को राहुल के दोस्त कानपुर देहात के पुखरायां निवासी आशीष की शादी थी और बारात घाटमपुर के पतारा क्षेत्र में आनी थी. राहुल बारात में शामिल होने से पहले पुखरायां गया और फिर वहां से रेउना थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी (28) वर्ष रामू उर्फ वीरेंद्र,शिवम (25) वर्ष व रुपेश (28) वर्ष के साथ कार से बारात में शामिल होने के लिए ही पतारा आ रहा था, तभी धरमंगदपुर गांव के पास तिलसड़ा से पतारा की तरफ जा रही कार अनंत्रित हो गई बंबा (नहर) में गिर गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान राहुल और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे में घायल शिवम और रूपेश को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल सिंह अपने दोस्त आशीष की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर आए थे. वहीं, मृतक वीरेंद्र राज मिस्त्री था. वीरेंद्र के परिवार में पत्नी पूनम और ढाई साल का बेटा है. मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. कार में सवार घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया गया था. जहां डॉक्टरों ने सेना के जवान समेत दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उन्होंने बताया कि, दोनों म्रतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस हादसा; टोल प्लाजा के CCTV में नजर आए 2 संदिग्ध, ATS-NIA ने तेज की तलाश
यह भी पढ़ें: बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे पिता की कार तालाब में घुसी, परिवार के छह लोगों की मौत; दो घायल