ETV Bharat / state

सरिये से भरे ट्रैक्टर से टकराई कार, हिमाचल प्रदेश के 2 लोगों की मौत, 3 घायल - road accident in jind - ROAD ACCIDENT IN JIND

ROAD ACCIDENT IN JIND: मंगलवार को जींद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार सरियों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई. एक्सीडेंट में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं.

ROAD ACCIDENT IN JIND
सरिये से भरे ट्रैक्टर से टकराई कार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 10:28 PM IST

जींद: सफीदों नगर के जींद रोड़ पर मंगलवार को गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के पास मंगलवार को एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस घटना में कार में सवार 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी श्रद्धालु गोगामेडी से सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे.

हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर डाक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे सहित 3 अन्य घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. मृत्तकों में से एक व्यक्ति की पहचान भाग सिंह (35) के रूप में हुई है जबकि एक अन्य मृत्तक महिला और 3 घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ (हिमाचल) के एक परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर गोगामेड़ी बागड़ तीर्थयात्रा पर गए थे. वे गोगामेड़ी से दर्शन करके सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे. उसी समय सफीदों के नजदीक गांव रत्ताखेड़ा के पास उनकी कार की टक्कर लोहे के सरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ हो गई. टक्कर लगते ही कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां पर डाक्टरों ने भाग सिंह सहित एक अन्य महिला को मृत घोषित कर दिया और 3 अन्य घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलटी, एक युवक की मौत, 7 गंभीर

ये भी पढ़ें- जींद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर

जींद: सफीदों नगर के जींद रोड़ पर मंगलवार को गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के पास मंगलवार को एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस घटना में कार में सवार 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी श्रद्धालु गोगामेडी से सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे.

हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर डाक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे सहित 3 अन्य घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. मृत्तकों में से एक व्यक्ति की पहचान भाग सिंह (35) के रूप में हुई है जबकि एक अन्य मृत्तक महिला और 3 घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ (हिमाचल) के एक परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर गोगामेड़ी बागड़ तीर्थयात्रा पर गए थे. वे गोगामेड़ी से दर्शन करके सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे. उसी समय सफीदों के नजदीक गांव रत्ताखेड़ा के पास उनकी कार की टक्कर लोहे के सरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ हो गई. टक्कर लगते ही कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां पर डाक्टरों ने भाग सिंह सहित एक अन्य महिला को मृत घोषित कर दिया और 3 अन्य घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलटी, एक युवक की मौत, 7 गंभीर

ये भी पढ़ें- जींद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.