मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बजे घटी है. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे: घटनास्थल पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे. सभी मुजफ्फरपुर के सरैया से शहरी क्षेत्र भगवानपुर लौट रहे थे. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी 25 वर्षीय उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के 24 वर्षीय बिट्टू सिंह के रूप में हुई है. इसमें उज्जवल अपने पिता का इकलौता चिराग था.
![Muzaffarpur Road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-12-2024/23061730_acc.jpg)
पेड़ से कैसे टकराई कार: बता दें कि ने कोहरे की वजह से पोखरैरा टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने फोन पर बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत मिलने के बाद की जाएगी.
![MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-12-2024/23061730_muz.jpg)
"यह घटना शुक्रवार की रात एक बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर हुई है. इस घटना में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह की मौत हो गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कुंदन कुमार, प्रभारी, जैतपुर थाना