ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार सवार दो दोस्तों की मौत - MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

Muzaffarpur Road accident
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 12:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बजे घटी है. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे: घटनास्थल पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे. सभी मुजफ्फरपुर के सरैया से शहरी क्षेत्र भगवानपुर लौट रहे थे. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी 25 वर्षीय उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के 24 वर्षीय बिट्टू सिंह के रूप में हुई है. इसमें उज्जवल अपने पिता का इकलौता चिराग था.

Muzaffarpur Road accident
मुजफ्फरपुर में पेड़ से टकराई गाड़ी (ETV Bharat)

पेड़ से कैसे टकराई कार: बता दें कि ने कोहरे की वजह से पोखरैरा टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने फोन पर बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत मिलने के बाद की जाएगी.

MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT
दो दोस्तों की मौत (ETV Bharat)

"यह घटना शुक्रवार की रात एक बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर हुई है. इस घटना में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह की मौत हो गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कुंदन कुमार, प्रभारी, जैतपुर थाना

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत - Muzaffarpur Road Accident

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बजे घटी है. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे: घटनास्थल पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे. सभी मुजफ्फरपुर के सरैया से शहरी क्षेत्र भगवानपुर लौट रहे थे. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी 25 वर्षीय उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के 24 वर्षीय बिट्टू सिंह के रूप में हुई है. इसमें उज्जवल अपने पिता का इकलौता चिराग था.

Muzaffarpur Road accident
मुजफ्फरपुर में पेड़ से टकराई गाड़ी (ETV Bharat)

पेड़ से कैसे टकराई कार: बता दें कि ने कोहरे की वजह से पोखरैरा टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने फोन पर बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत मिलने के बाद की जाएगी.

MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT
दो दोस्तों की मौत (ETV Bharat)

"यह घटना शुक्रवार की रात एक बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर हुई है. इस घटना में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह की मौत हो गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कुंदन कुमार, प्रभारी, जैतपुर थाना

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत - Muzaffarpur Road Accident

Last Updated : Dec 7, 2024, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.