ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, जीजा-साला की मौके पर मौत - बेगूसराय सड़क हादसा

Road Accident In Begusarai: बेगूसराय में एक ट्रक ने दो लोगों की जान ले ली. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार जीजा-साला की मौत हो गई. पढें पूरी खबर.

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 12:46 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार जीजा-साला की मौत हो गयी है. ये बहन की चौठारी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बेगूसराय में सड़क हादसा: घटना जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप की है. मौत की खबर से ना सिर्फ परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बल्कि गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड दो निवासी 25 वर्षीय रविरंजन कुमार और उसके रिश्तेदार समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक रविरंजन कुमार की चचेरी बहन की शादी दो दिन पूर्व हुई थी. जिसके चौठारी में शामिल होने दोनों जा रहे थे.

"दोनों आपस मे चचेरा साला बहनोई थे. जो चौठारी में शामिल होने के लिए रोसरा जा रहे थे. लेकिन तभी ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है."- पप्पू कुमार, मृतक के रिश्तेदार

"सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों रिश्तेदार हैं. दोनों अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आगए. मामले की जांच की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है."- पुलिस

पढ़ें: बेतिया में बाइक चोरी कर भागने के दौरान एक की मौत, एक घायल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार जीजा-साला की मौत हो गयी है. ये बहन की चौठारी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बेगूसराय में सड़क हादसा: घटना जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप की है. मौत की खबर से ना सिर्फ परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बल्कि गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड दो निवासी 25 वर्षीय रविरंजन कुमार और उसके रिश्तेदार समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक रविरंजन कुमार की चचेरी बहन की शादी दो दिन पूर्व हुई थी. जिसके चौठारी में शामिल होने दोनों जा रहे थे.

"दोनों आपस मे चचेरा साला बहनोई थे. जो चौठारी में शामिल होने के लिए रोसरा जा रहे थे. लेकिन तभी ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है."- पप्पू कुमार, मृतक के रिश्तेदार

"सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों रिश्तेदार हैं. दोनों अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आगए. मामले की जांच की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है."- पुलिस

पढ़ें: बेतिया में बाइक चोरी कर भागने के दौरान एक की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.