ETV Bharat / state

महिला से छेड़छाड़ पर भिड़े दो पक्ष, आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़, बच्चे का हाथ तोड़ा - मेरठ किशोरी अपहरण प्रयास

मेरठ में छेड़छाड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में जमकर मारपीट हुई. आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई. वहीं किशोर के अपहरण के प्रयास में दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पीट दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 4:23 PM IST

मेरठ : मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात महिला के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं देर रात आरोपी युवक के घर पर युवती के परिवार वालों ने धावा बोल जमकर तोड़फोड़ कर दी. इसी इलाके में एक अन्य घटना में किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया. किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी.

इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ओर मामले ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. पुलिस ने आरोपी समीर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद महिला पक्ष के लोग इकट्ठा होकर आरोपी के घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी. माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक तोड़फोड़ करने वाले फरार हो गए. इस घटना में एक किशोर के हाथ में चोट आई है. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके घर में तोड़फोड़ कर सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया. जान से मारने की धमकी दी गई. घर में मासूम बच्चे तक को पीटा गया, जिसकी वजह से उसके हाथ मे फ्रैक्चर है. थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

किशोरी के अपहरण का प्रयास, पब्लिक ने आरोपी युवकों को धुना

इसी इलाके में घर के बाहर किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया. किशोरी ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर किशोरी को बचाया ओर आरोपियों को जमकर पीटा. पब्लिक की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों हबीब ओर शकील को हिरासत में लिया है. छेड़छाड़ और अपहरण की घटना की जानकारी पर हिन्दू संगठन के लोग भी पीड़ित के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में नौ दिन बाद किशोरी का शव बरामद, घरवालों की डांट से नाराज होकर चली गई थी

यह भी पढ़ें : नाले में किशोरी का शव मिलने के बाद निकाला मशाल जुलूस, किया प्रदर्शन, कहा- रेप के बाद की गई हत्या

मेरठ : मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात महिला के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं देर रात आरोपी युवक के घर पर युवती के परिवार वालों ने धावा बोल जमकर तोड़फोड़ कर दी. इसी इलाके में एक अन्य घटना में किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया. किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी.

इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ओर मामले ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. पुलिस ने आरोपी समीर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद महिला पक्ष के लोग इकट्ठा होकर आरोपी के घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी. माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक तोड़फोड़ करने वाले फरार हो गए. इस घटना में एक किशोर के हाथ में चोट आई है. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके घर में तोड़फोड़ कर सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया. जान से मारने की धमकी दी गई. घर में मासूम बच्चे तक को पीटा गया, जिसकी वजह से उसके हाथ मे फ्रैक्चर है. थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

किशोरी के अपहरण का प्रयास, पब्लिक ने आरोपी युवकों को धुना

इसी इलाके में घर के बाहर किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया. किशोरी ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर किशोरी को बचाया ओर आरोपियों को जमकर पीटा. पब्लिक की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों हबीब ओर शकील को हिरासत में लिया है. छेड़छाड़ और अपहरण की घटना की जानकारी पर हिन्दू संगठन के लोग भी पीड़ित के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में नौ दिन बाद किशोरी का शव बरामद, घरवालों की डांट से नाराज होकर चली गई थी

यह भी पढ़ें : नाले में किशोरी का शव मिलने के बाद निकाला मशाल जुलूस, किया प्रदर्शन, कहा- रेप के बाद की गई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.