कानपुर : शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक लड़की से बात करने को लेकर पहले तो आपस में बहस की. फिर नोंकझोंक हुई और कुछ देर बाद दोनों पक्षों में बेल्ट, लात घूंसे चले. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो चमनगंज थाना प्रभारी मो. हामिद मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस को देख युवकों ने देसी कट्टों से फायरिंग कर दी. मामले में देर रात तक साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें ओसामा, मुन्ना उर्फ अदनान व फरहान शामिल हैं. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने इस मामले पर गुरुवार को वार्ता कर यह जानकारी दी.
पुलिस को मौके पर मिले कई कारतूस, दो 315 बोर के तमंचे : जैसे ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची तो मौजूद कारतूसों से ही पुलिस के अफसर व कर्मी जान गए थे कि कई राउंड फायरिंग की गई है. आरोपियों के पास से पुलिस को कुल चार कारतूस मिले और दो 315 बोर के तमंचे भी बरामद हुए. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ 7 सीएलए एक्ट के अलावा कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मामला संभाला, वरना हो जाता बड़ा बवाल : कानपुर में चमनगंज थाना मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. पहले भी यहां छोटी-छोटी बातों को लेकर ही गोली-बम चलने की घटनाएं हो चुकी हैं. बुधवार देर रात कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने मौके की स्थिति को भांपा और पहले मामला शांत कराया. इसके बाद क्षेत्र में पीएसी तैनात कर गुरुवार सुबह तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : अस्पताल मालिक ने नर्स से कहा- मेरी गर्लफ्रेंड बनो तब बढ़ेगी सैलरी, इसके बाद कर दिया कांड
यह भी पढ़ें : कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा