कटनी। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की इच्छा हर हिंदू की है. पूरे देश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. रामभक्त अपने-अपने तरीके से आस्था प्रकट कर रहे हैं. ऐसे ही भगवान राम के प्रति अगाध आस्था रखने वाले हैदराबाद के दो जादूगर भी अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए धार्मिक यात्रा पर निकले हैं. दोनों जादूगर हैदराबाद से अयोध्या तक बाइक से निकले हैं. खास बात ये है कि दोनों जादूगर आंखों में पट्टी बांधकर यात्रा कर रहे हैं. जो भी इन्हें देखता है, वह हैरान हो जाता है.
हैदराबाद से 23 फरवरी को निकले, अयोध्या 1 मार्च को पहुंचेंगे
ये दो रामभक्त जादूगर मारुति और राम कृष्ण हैदराबाद से 23 फरवरी को निकले. जिनका 1 मार्च को पहुंचे अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है. दोनों जादूगर कटनी से होकर गुजरे तो लोगों ने इनका स्वागत किया. इनका कहना है कि जब हम आंखों पर पट्टी बांधकर 1600 किलोमीटर गाड़ी चला सकते हैं और वो भी सुरक्षित तरीके से तो लोग खुली आंखों से कैसे एक्सीडेंट कर लेते हैं. उनको सीख देने के लिए यातायात जागरूकता और नियमों का पालन करने के लिए दोनों जादूगर आंखों पर पट्टी बांधकर निकले हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... राम के लिए 2300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा, महाराष्ट्र से अयोध्या धाम के लिए निकला शख्स 'एक राम भक्त ऐसा भी' छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक उल्टा चलकर पूरा करेंगे सफर |
कटनी में रामभक्तों ने किया जादूगरों का स्वागत
बुधवार को दोनों रामभक्त कटनी पहुंचे तो यहां मध्य प्रदेश जादूगर संगठन के अध्यक्ष नवीन राय ने जोरदार स्वागत किया. रामभक्तों ने दोनों जादूगरों को आगे के लिए रवाना किया. गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान व इसके बाद रामभक्त अपने-अपने तरीके से अयोध्या तक की यात्रा कर रहे हैं. कोई पैदल गया और जा रहा है तो कोई साइकिल से अयोध्या तक गया. इन रामभक्तों ने पूरे रास्ते राम के प्रति आस्था दिखाते हुए सनातन धर्म का प्रचार किया.