बांका: बिहार के बांका में रविवार की शाम धोरैया पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. ट्रक में गिट्टी लदी थी. इसी गिट्टी के नीचे छिपाकर शराब रखी थी. पुलिस ने ट्रक से 590 कार्टन शराब बरामद की है. बताया जा रहा है सोमवार को होली में शराब की खपत की तैयारी थी. बता दें कि होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धर पकड़ कर रही है.
कहां पकड़ायी शराब: धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान एक ट्रक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा उक्त ट्रक को खदेड़ कर थाना क्षेत्र के कुछ दूरी पर पकड़ा गया. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें गिट्टी लदी थी. जब ट्रक से गिट्टी हटायी गयी तो उसके अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी गयी थी.
होली पर खपाने की थी तैयारीः पुलिस ने बताया कि जब्त की गयी शराब की कुल मात्रा 597 लीटर थी. पुलिस ने मौके से भाग रहे दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र का रामबाबू पासवान एवं नवीन कुमार सहनी के रूप में की गयी. पूछताछ में दोनों शराब तस्कर ने बताया कि होली में बेचने के लिए शराब लेकर वैशाली जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः बांका में 3000 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, पार्सल वाहन में लायी जा रही थी शराब
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में जमीन खोदा तो निकलने लगी शराब, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor Recovered In Munger