ETV Bharat / state

चंबल नदी में नहाने गए दो मजदूरों की डूबने से मौत, सिविल डिफेंस की मदद से तलाशा शवों को - 2 died due to drowning in Karauli - 2 DIED DUE TO DROWNING IN KARAULI

करौली के मंडरायल उपखंड में चंबल नदी में डूबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. सिविल डिफेंस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.

2 died due to drowning in Karauli
दो मजदूरों की डूबने से मौत (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 3:46 PM IST

करौली. मंडरायल उपखंड से रविवार को एक दुखदभरी खबर सामने आई है. चंबल नदी में डूबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एसडीआरएफ टीम के सहयोग से चंबल नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को तलाशा गया. शवों को मंडरायल अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

मंडरायल थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सहेड के निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय पर काम कर रहे दो मजदूर शनिवार शाम चंबल नदी में नहाने के लिए गये थे. 55 वर्षीय सुमेर पानी में उतरा, तो उसका पैर गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. पास में ही उसका साथी 25 वर्षीय विशन उसे डूबता देख पानी में छलांग मार गया. वह भी पानी में डूब गया. दोनों की चंबल नदी में डूबने मौत हो गई. पास में भैंस चरा रही एक महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पर पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और काफी तलाश की. लेकिन लाशें नहीं मिली.

पढ़ें: बूंदी में बंद खदान में डूबने से दो नाबालिग भाई-बहन की मौत - Minors Drowned In Closed Mine

रविवार को थानाधिकारी ने करौली से सिविल डिफेंस टीम को घटनास्थल पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन चलाया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशन कुमार का शव मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. उसके तीन घंटे बाद सुमेर की लाश भी मिल गई. पुलिस ने दोनों शवों का मंडरायल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शवों को ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया है. दोनों ही मृतक मजदूर महावीरजी इलाके के निवासी हैं. पुलिस मामला दर्ज कर की जांच पडताल मे जुट गई है.

करौली. मंडरायल उपखंड से रविवार को एक दुखदभरी खबर सामने आई है. चंबल नदी में डूबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एसडीआरएफ टीम के सहयोग से चंबल नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को तलाशा गया. शवों को मंडरायल अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

मंडरायल थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सहेड के निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय पर काम कर रहे दो मजदूर शनिवार शाम चंबल नदी में नहाने के लिए गये थे. 55 वर्षीय सुमेर पानी में उतरा, तो उसका पैर गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. पास में ही उसका साथी 25 वर्षीय विशन उसे डूबता देख पानी में छलांग मार गया. वह भी पानी में डूब गया. दोनों की चंबल नदी में डूबने मौत हो गई. पास में भैंस चरा रही एक महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पर पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और काफी तलाश की. लेकिन लाशें नहीं मिली.

पढ़ें: बूंदी में बंद खदान में डूबने से दो नाबालिग भाई-बहन की मौत - Minors Drowned In Closed Mine

रविवार को थानाधिकारी ने करौली से सिविल डिफेंस टीम को घटनास्थल पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन चलाया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशन कुमार का शव मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. उसके तीन घंटे बाद सुमेर की लाश भी मिल गई. पुलिस ने दोनों शवों का मंडरायल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शवों को ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया है. दोनों ही मृतक मजदूर महावीरजी इलाके के निवासी हैं. पुलिस मामला दर्ज कर की जांच पडताल मे जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.