धौलपुर. जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. साथ पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पहला हादसा शनिवार देर रात को दिहोली थाना क्षेत्र के रेहना वाली मंदिर के पास हुआ. माता के स्थान पर झंडा चढ़ाने आए दो श्रद्धालुओं को पिकअप ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 65 वर्षीय प्रह्लाद पुत्र धनीराम निवासी पिनाहट और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी श्रद्धालु को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद श्रद्धालु प्रह्लाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में जख्मी दूसरे शख्स का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है.
सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत : वहीं, दूसरा हादसा रविवार को मनिया थाना क्षेत्र के भोंड़िया गांव के करीब हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार आर्मी से रिटायर फौजी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में फौजी कल्याण सिंह पुत्र नत्थी लाल निवासी शायपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची मनिया थाना पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रिटायर फौजी ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद परिजनों में मातम पसर गया.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
परिजनों ने बताया कि रिटायर फौजी कल्याण सिंह धौलपुर रोडवेज डिपो में संविदाकर्मी के तौर पर काम कर रहे थे. शनिवार देर रात ड्यूटी पर गए थे और रविवार को बाइक से घर लौट रहे थे, तभी भोंड़ीया गांव के करीब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. साथ ही आरोपी वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.