ETV Bharat / state

लातेहार में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, जेजेएमपी में थे सक्रिय - JJMP NAXALITES SURRENDERED

लातेहार में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दोनों नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य थे.

Two JJMP Naxalites surrendered in Latehar
नक्सलियों एसपी के सामने किया सरेंडर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 2:38 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:45 PM IST

लातेहारः जेजेएमपी नक्सली संगठन के दो नक्सलियों ने मंगलवार को लातेहार एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में चंदन साव और पप्पू साव शामिल हैं. दोनों छिपादोहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट ने नक्सलियों को सम्मानित किया.

दरअसल लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर छापेमारी अभियान से नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. दूसरी बार पुलिस के द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा किए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के प्रचार प्रसार और पूर्व में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलने वाले फायदे की जानकारी होने के बाद जेजेएमपी के नक्सली चंदन साव और पप्पू साव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की योजना बनाई.

जानकारी देते लातेहार एसपी (ईटीवी भारत)

थाना प्रभारी धीरज कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क साधकर दोनों नक्सलियों के परिजनों ने उनके आत्मसमर्पण की बात कही. थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति के लाभ की जानकारी दी और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद मंगलवार को दोनों नक्सलियों ने लातेहार एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को दिया जाएगा पूरा सहयोग

इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की मदद की जाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों जेजेएमपी नक्सली संगठन में सदस्य के रूप में सक्रिय थे. इनके खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज था.

एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन लातेहार जिले को पूरी तरह नक्सली मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है.

आत्मसमर्पण करें नहीं तो मारे जाएंगेः कमांडेंट
इधर सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि नक्सलवाद और हिंसा का रास्ता हमेशा ही गलत होता है. जो लोग रास्ते से भटक गए हैं, वह वापस मुख्य धारा में लौट आएं और अपने परिवार जनों के साथ जीवन बिताएं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाती है. परंतु जो लोग नक्सलवाद के राह पर चलेंगे उन्हें गंभीर परिणाम भी भुगतना होगा.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में एसजेएमएम नक्सली संगठन का सुप्रीमो गिरफ्तार, रंगदारी समेत दर्जनों मामले हैं दर्ज

चर्चित टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के गवाह की चतरा में बेरहमी से हत्या, नक्सली पर है टेरर फंडिंग का आरोप

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन, एके 47 और गोला-बारूद बरामद

लातेहारः जेजेएमपी नक्सली संगठन के दो नक्सलियों ने मंगलवार को लातेहार एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में चंदन साव और पप्पू साव शामिल हैं. दोनों छिपादोहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट ने नक्सलियों को सम्मानित किया.

दरअसल लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर छापेमारी अभियान से नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. दूसरी बार पुलिस के द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा किए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के प्रचार प्रसार और पूर्व में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलने वाले फायदे की जानकारी होने के बाद जेजेएमपी के नक्सली चंदन साव और पप्पू साव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की योजना बनाई.

जानकारी देते लातेहार एसपी (ईटीवी भारत)

थाना प्रभारी धीरज कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क साधकर दोनों नक्सलियों के परिजनों ने उनके आत्मसमर्पण की बात कही. थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति के लाभ की जानकारी दी और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद मंगलवार को दोनों नक्सलियों ने लातेहार एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को दिया जाएगा पूरा सहयोग

इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की मदद की जाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों जेजेएमपी नक्सली संगठन में सदस्य के रूप में सक्रिय थे. इनके खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज था.

एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन लातेहार जिले को पूरी तरह नक्सली मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है.

आत्मसमर्पण करें नहीं तो मारे जाएंगेः कमांडेंट
इधर सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि नक्सलवाद और हिंसा का रास्ता हमेशा ही गलत होता है. जो लोग रास्ते से भटक गए हैं, वह वापस मुख्य धारा में लौट आएं और अपने परिवार जनों के साथ जीवन बिताएं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाती है. परंतु जो लोग नक्सलवाद के राह पर चलेंगे उन्हें गंभीर परिणाम भी भुगतना होगा.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में एसजेएमएम नक्सली संगठन का सुप्रीमो गिरफ्तार, रंगदारी समेत दर्जनों मामले हैं दर्ज

चर्चित टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के गवाह की चतरा में बेरहमी से हत्या, नक्सली पर है टेरर फंडिंग का आरोप

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन, एके 47 और गोला-बारूद बरामद

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.