धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के नजदीक बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बजरी माफिया घायल हुए हैं. दोनों घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.
टक्कर मारने की कोशिश की : सीओ आनंद राव ने बताया कि शाम के समय बजरी माफिया 3 ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध चंबल बजरी भरकर धौलपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान धौलपुर से सैंपऊ आ रहे थाना प्रभारी गंभीर सिंह की सरकारी गाड़ी को हाईवे पर देखकर बजरी माफिया ने ट्रैक्टर लहराते हुए टक्कर मारने की कोशिश की. इसपर थाना प्रभारी ने नेशनल हाईवे 123 पर राजा का नगला गांव के पास अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों की घेराबंदी का प्रयास किया.
पढ़ें. धौलपुर में दो बजरी माफिया गिरफ्तार, ट्रेलर एवं एस्कॉर्ट कर रही कार भी पकड़ी
एक के पैर में लगी गोली : पुलिस जाप्ते को देख बजरी माफिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बचाव के लिए पुलिस ने भी जवाब में फायर किए. इस दौरान दो बजरी माफिया घायल हो गए और उनका ट्रैक्टर ट्रॉली भी पुलिस ने पकड़ लिया. दो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ओर से फायरिंग हुई है. बजरी ले जा रहे एक युवक के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोट लगी है.
घायल सतेंद्र पुत्र जोगेश्वर, कृष्णपाल पुत्र रामखिलाड़ी कैंथरी पंचायत के गांव गोगली निवासी बताए गए हैं. दोनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया. गंभीर चोट होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया है. एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.