नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सेक्टर-11 में हुए हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायल व्यक्ति के भाई ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रविवार को दी गई शिकायत में सेक्टर-12 निवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि बीते गुरुवार को शाम चार बजे के करीब उनका भाई विशाल गुप्ता और भतीजा विनय स्कूटी से कहीं जा रहे थे. उसे दौरान हरिदर्शन पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार स्कूटी सवार को करीब दस मीटर तक घसीटते हुए ले गई. दोनों स्कूटी सवारों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को सेक्टर-11 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते बाद में दोनों को दिल्ली स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद कार चला रहा व्यक्ति भाग गया. शिकायतकर्ता ने टक्कर मारने वाले चालक से घायलों के इलाज में होने वाले खर्च की भी मांग की है. कार की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
बाइक सवार की मौत: वहीं एक अन्य मामले में सेक्टर-94 स्थित औषधि पार्क के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के करीब तीन महीने बाद मृतक की पत्नी ने रविवार को सेक्टर-126 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
शिकायत में अंजली कुमारी ने बताया कि बीते 15 सितंबर को उनके पति विनय कुमार किसी काम से बाइक से जा रहे थे. जब वह औषधि पार्क के पास पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन के चालक ने विनय की बाइक में टक्कर मार दी. घायल विनय को राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान विनय की मौत हो गई. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उनके पति ही घर में कमाने वाले इकलौते इंसान थे. उनकी मौत के बाद अब परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें-