ETV Bharat / state

अलवर में अवैध हथियार संग दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - Two history sheeters arrested

Two History sheeter arrested in Alwar, होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर अलवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद हुए हैं. साथ ही बताया गया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

Two History sheeter arrested in Alwar
Two History sheeter arrested in Alwar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 6:07 PM IST

अलवर. जिले के बानसूर में होली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अधियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर जिले के बानसूर क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम पंचायत इलाके निवासी है. इनमें से एक वर्तमान सरपंच के पति विक्रम गुर्जर और देवीलाल गुर्जर पहाड़ी बहरोड को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपी विक्रम गुर्जर के पास से एक अवैध देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, दूसरा आरोपी बहरोड के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर देवीलाल गुर्जर है. आरोपी देवीलाल गुर्जर के पास से अवैध हथियार सहित चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - History Sheeter Arrested : धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने वाला 6161 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी देवीलाल गुर्जर गैंगस्टर विक्रम लादेन गैंग का सदस्य है, जो विक्रम लादेन के साथ पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ है और दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ रही है. इससे क्षेत्र के बदमाशों में खौफ का माहौल बना हुआ है.

अलवर. जिले के बानसूर में होली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अधियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर जिले के बानसूर क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम पंचायत इलाके निवासी है. इनमें से एक वर्तमान सरपंच के पति विक्रम गुर्जर और देवीलाल गुर्जर पहाड़ी बहरोड को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपी विक्रम गुर्जर के पास से एक अवैध देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, दूसरा आरोपी बहरोड के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर देवीलाल गुर्जर है. आरोपी देवीलाल गुर्जर के पास से अवैध हथियार सहित चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - History Sheeter Arrested : धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने वाला 6161 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी देवीलाल गुर्जर गैंगस्टर विक्रम लादेन गैंग का सदस्य है, जो विक्रम लादेन के साथ पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ है और दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ रही है. इससे क्षेत्र के बदमाशों में खौफ का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.